रायपुर: राजधानी रायपुर में पिछले 2 दिनों बाद मंगलवार की दोपहर एक बार फिर झमाझम और रिमझिम बारिश हुई. जिससे कुछ घंटों तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को रायपुर में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद और सबसे अधिक बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका बीकानेर, भिवानी, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा और उसके बाद पूर्व उत्तर पूर्व की ओर हिमालय की तराई में स्थित है. मंगलवार से पश्चिमी हवा भी प्रबल हो गए हैं.
kajari teej 2021: आज कजरी तीज का पावन पर्व, जानिए शुभ मुहुर्त और पूजा विधि
प्रदेश में 1 जून से 24 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 495.8 मिली मीटर, बलौदा बाजार में 699.8 मिलीमीटर, बलरामपुर 769.8 मिलीमीटर, बस्तर 726.5 मिलीमीटर, बेमेतरा 821.6 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 809.1 मिलीमीटर, बिलासपुर 840.7 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा 775.5 मिलीमीटर, धमतरी 611.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 677.8 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 637.7 मिलीमीटर, जांजगीर 800.3 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 751.3 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 681.4 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 635.5 किलोमीटर, कोंडागांव जिले में 737.5 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1006.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
इसकोे अलावा कोरिया जिले में 808 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 585.5 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 710 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 824.7 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 650.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 581.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 568.7 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1222.1 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 946.5 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 658.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.