रायपुर: शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रायपुर नगर निगम के महापौर रहे प्रमोद दुबे ने नामांकन दाखिल किया. प्रमोद दुबे ने कांग्रेस के टिकट पर वार्ड क्रमांक 57 से प्रत्याशी है. नामांकन के मौके पर प्रमोद दुबे ने कहा कि वह अगर जीतते हैं तो अपने वार्ड की बेहतरी को लेकर और प्रयास करेंगे.
प्रमोद दुबे ने कहा की पार्टी के निर्देश पर वार्ड 57 के लिए उन्होंने नामांकन भरा है, उन्होंने कहा कि 'अब अपने वार्ड को और बेहतर बनाने के लिए और प्रयास किया जाएगा. वार्ड के विकास के लिए हम आगे रहेंगे. रायपुर की जनता मेरे विकास कार्यों से अवगत है.