रायपुर: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव चल रहा है. 20 मार्च को रायपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव में हिस्सा ले रहे दोनों पैनल मतदान को चुनाव में अहम मान रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह भी है कि राजधानी में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सबसे अधिक मतदाता हैं. चुनाव मैदान में सालों पुराना व्यापारी एकता पैनल का मुकाबला जय व्यापार पैनल के साथ है.
रायपुर में 55 फीसदी से अधिक वोट
दोनों पैनल रायपुर में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. लगातार मतदाताओं को जोड़ने के लिए संपर्क भी साध रहे हैं. चैंबर के चुनाव में कुल 16 हजार 215 सदस्य हैं. जिनमें से 55 फीसदी से अधिक मतदाता रायपुर में मतदान करेंगे. ऐसे में सभी की नजरें रायपुर के मतदाता पर टिकी हुई है.
व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और जय व्यापार पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर परवानी हैं. ETV BHARAT ने व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और जय व्यापार पैनल के प्रदेश महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन से बातचीत की है. दोनों ने जीत दर्ज करने के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए बड़े-बड़े काम करने की बात कही है.
राजनांदगांव : चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर तैयारी हुई तेज
योगेश अग्रवाल करेंगे ये काम
व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने बताया कि छोटे व्यापारियों के हालात फिलहाल खराब हैं. ऐसे में उनके लिए काम करना उनकी प्रमुखता में है. जगह-जगह सुपर मार्केट खुलते जा रहे हैं. जहां मल्टीनेशनल कंपनी ग्राहकों को डिस्काउंट रेट पर सामान दे कर अपनी ओर खीच रही है.
छोटे किराना व्यापारियों को पूरे दाम पर सामान दिया जाता है. ऐसे में छोटे व्यापारी की दुकानें बंद होने के कागार पर है. कार्यकारिणी बनने के बाद सबसे पहला प्रयास होगा कि बड़ी कंपनियों को कहा जाएगा कि जो डिस्काउंट सुपर बाजार में दिया जाता है वही डिस्काउंट छोटे व्यापारियों को भी दिया जाए.
ऑनलाइन पोर्टल की तैयारी
योगेश अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के बड़े-बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म बने हुए हैं. उससे दुकानदारों की ग्राहकी खराब हो रही है. चैंबर ऑफ कॉमर्स का हमारा खुद का एक पोर्टल बनाया जाएगा. जिसका नाम अपना चैंबर बाजार होगा. छत्तीसगढ़ के समस्त व्यापारी अपना सामान ऑनलाइन मंगा पाएंगे.
चैंबर चुनाव: व्यापारियों में दिखा उत्साह, 85 प्रतिशत पड़े वोट
हेल्पलाइन शुरू की जाएगी
व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सुविधा शुरू की जाएगी. जिसमें कभी भी फोन किया जा सकेगा. व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो व्यापारी हेल्पलाइन से मदद मिलेगी.
हर जिले में चैंबर ऑफ कार्मस का भवन होगा
योगेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर जिले में चैंबर ऑफ कॉमर्स का भवन हो. इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे. अग्रवाल ने बताया आने वाले समय में ऑनलाइन चुनावों को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. ताकि व्यापारी आसानी से मतदान कर सकें. अन्य सभी मुद्दों को लेकर व्यापारियों के बीच में जा रहे हैं. व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. व्यपारी एकता पैनल में अनुभवी लोग हैं.
जय व्यापार पैनल ने किए कई वादे
जय व्यापार पैनल के प्रदेश महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन ने बताया कि हमारे ओर से पिछले 7 सालों में जो कार्य किए गए हैं, सभी को लेकर व्यपारियों के बीच जा रहे हैं. सदस्यता अभियान से लेकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जैसे तमाम कार्यों को व्यपारियों ने सरहा है. व्यापारियों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
अजय भसीन ने बताया कि सही समय में व्यपारियों की बात शासन-प्रशासन के सामने रखना ही हमारा एजेंडा होता है. युवा चैंबर और महिला चैंबर को मान्यता नहीं दी गई थी. उनको मानता दिलाना हमारा एजेंडा है.
भिलाई में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज, 21 को आएंगे नतीजे
जीएसटी में सरलीकरण
अजय भसीन ने बताया कि व्यापारियों को टैक्स देने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन फिलहाल प्रकिया बेहद जटिल है. जीएसटी का सरलीकरण करवाना हमारे एजेंडे में शामिल है.
थोक बाजार शहर के बाहर हो
भसीन ने बताया कि कार्यकारिणी बनने के बाद हम थोक बाजार शहर के बाहर शिफ्ट करने के लिए काम करेंगे. ताकि यातायात की समस्या ना हो. ऐसे में सभी थोक बाजारों को शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा. सभी बाजारों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा.
ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा
बड़े-बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म आने से व्यपारी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में एक ऑनलाइन पोर्टल लॉच किया जाएगा. सभी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जो सुविधाएं बड़ी-बड़ी कंपनियों को मिल रही है वह सुविधाएं रिटेल व्यापारियों को भी दी जाएगी.
जिला स्तर पर व्यपारियों को करेंगे मजबूत
अजय भसीन ने बताया व्यापरियों को जिला स्तर पर मजबूत करना है. ताकि वे अपनी बातों को जिला प्रशासन तक रख सकें. प्रदेश नेतृत्व में उनके सहयोगी भी बन सकें.
दोनों कर रहे जीत के दावे
व्यपारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि अभी 4 जगहों पर चुनाव हुए हैं. व्यापारी एकता पैनल 1500 वोटों की बढ़त पर है. आने वाले चुनाव बाकी हैं. लगभग इस चुनाव में हम 4000 से अधिक वोटों से जीतेंगे. व्यपारियो में बहुत उत्साह है और हम जीत की ओर अग्रसर हैं.
जय व्यापार पैनल के महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने कहा कि व्यापारी बहुत उत्साहित हैं. उन्हें मालूम है कि जय व्यापार पैनल व्यापारियों के लिए बनाया गया संगठन है. इसलिए व्यापारी जय व्यापार पैनल को अमर परवानी के नेतृत्व में स्वीकार कर रहे हैं. जहां भी 90 प्रतिशत के आस-पास पोलिंग जा रही है ज्यादातर वोट जय व्यापार पैनल को मिल रहे हैं.
21 मार्च को मतगणना
रायपुर के देवेंद्र नगर से स्तिथ गुजराती स्कूल में मतगणना होगी. 21 मार्च को साफ हो पाएगा कि दोनों पैनल में किसकी जीत होती है.