रायपुर: कोरोना वायरस अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग वॉलेंटियर्स की सेवाएं लेगा. वॉलेंटियर्स को 'हॉस्पिटल बड्डी' नाम दिया गया है. हॉस्पिटल बड्डी अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद करेंगे.
बता दें, 5 हजार हॉस्पिटल बड्डी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 233 हॉस्पिटल बड्डी को ट्रेनिंग दी गई है. हॉस्पिटल बड्डी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स शामिल हैं.
ये लोग अस्पताल परिसर में डॉक्टर्स की मदद करेंगे. वहीं अस्पताल बड्डी मरीज के परिजनों को भी समझाने में मदद करेंगे. साथ ही जितने भी डॉक्टर्स ड्यूटी पर हैं उनसे कॉर्डिनेट कर के उनकी मदद करेंगे.