रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मन्नत पर सियासत तेज हो गई है. सिंहदेव ने खोपा धाम पहुंचकर मन्नत मांगी है. साथ ही मन्नत पूरी होने पर 101 बकरे के बली की बात कही है. इस बयान के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कौन सी मन्नत है, जो अधूरी रह गई है. मन्नत को सार्वजनिक करना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले को लेकर उन्होंने मन्नत मांगी हो. ये भी कहा कि बलि प्रथा धीरे-धीरे खत्म हो गई है, लेकिन सरकार के कैबिनेट मंत्री सार्वजनिक बलि देने की बात कह रहे हैं, जो कि उन्हें शोभा नहीं देता है.
पढ़ें : आखिर कौन सी मन्नत मांगी है सिंहदेव ने कि 101 बकरे चढ़ाने की बात कह रहे हैं ?
सिंहदेव का बयान
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है. जिले के खोपा धाम पहुंचे मंत्री सिंहेदव ने कहा कि, 'मैं जल्दी मांगता नहीं हूं, खासतौर पर अपने लिए. लेकिन आज 101 बकरे की बात किया हूं. अगर मन्नत पूरी हुई तो 101 बकरा चढ़ाना पड़ेगा.' खोपा धाम को लेकर मान्यता है कि यहां बकरे की बलि से मन्नत पूरी होती है. हालांकि ETV भारत ऐसे किसी अंधविश्वास को नहीं मानता है.