ETV Bharat / state

रायपुर में राशन दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा - ration shops in Raipur

कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान रायपुर में लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. यहां के राशन दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. जिले में हर दिन औसतन 1 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहीं 50 से ज्यााद कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. कोरोना काल में सरकार ने बीपीएल कार्ड धारियों को दो महीने का राशन देने का एलान किया है. राशन लेने के लिए राजधानी के सभी राशन दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन (Corona Guideline violations in Raipur) कर भीड़ उमड़ रही है. जो रायपुर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है

Ration shops crowded in Raipur
रायपुर में राशन दुकानों में उमड़ रही भीड़
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:49 PM IST

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में 6 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने दो महीने का राशन देने का निर्णय लिया है. राशन लेने के लिए दुकानों के बाहर हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानों के बाहर और अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दुकानों के सामने पुलिस बल भी नहीं है.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बढ़े किराना सामान के दाम, तेल ने निकाला 'तेल'

चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का लिया जायजा

ईटीवी भारत संवाददाता ने मंगलवार को रायपुर के चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का जायजा लिया. इस दौरान दुकान में कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक कोई पता नहीं था. कई लोग तो बिना मास्क के ही राशन लेने के लिए पहुंच गए थे. रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिनों में राजधानी में हालात और खतरनाक हो सकते हैं.

वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC खफा, कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति नहीं तो रद्द करेंगे आदेश'

प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

राजधानी में 6 मई तक लॉकडाउन है. कुछ समय पहले तक अधिकारी नगर में भ्रमण कर आमजन को समझाते थे. पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग करके लोगों से घरों में रहने की अपील करती थी. अब ऐसा लग रहा है कि प्रशासन और पुलिस ने भी लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. बाजार में भीड़ बढ़ गई है. सब्जी-फल विक्रेता को गलियों में जाकर सामान बेचने की छूट दी गई है. वहीं सब्जी-फल विक्रेता मुख्य सड़कों पर पुलिस के सामने ही सामान बेच रहे हैं. वहीं पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

राशन दुकान संचालक भी नहीं दे रहे ध्यान
राशन दुकान संचालक भी बेपरवाह हैं. वह न तो आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं. न ही मास्क लगाने की ताकीद की जा रही है.

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में 6 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने दो महीने का राशन देने का निर्णय लिया है. राशन लेने के लिए दुकानों के बाहर हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानों के बाहर और अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दुकानों के सामने पुलिस बल भी नहीं है.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बढ़े किराना सामान के दाम, तेल ने निकाला 'तेल'

चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का लिया जायजा

ईटीवी भारत संवाददाता ने मंगलवार को रायपुर के चंगोराभाटा सरकारी राशन दुकान का जायजा लिया. इस दौरान दुकान में कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक कोई पता नहीं था. कई लोग तो बिना मास्क के ही राशन लेने के लिए पहुंच गए थे. रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिनों में राजधानी में हालात और खतरनाक हो सकते हैं.

वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC खफा, कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति नहीं तो रद्द करेंगे आदेश'

प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

राजधानी में 6 मई तक लॉकडाउन है. कुछ समय पहले तक अधिकारी नगर में भ्रमण कर आमजन को समझाते थे. पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग करके लोगों से घरों में रहने की अपील करती थी. अब ऐसा लग रहा है कि प्रशासन और पुलिस ने भी लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. बाजार में भीड़ बढ़ गई है. सब्जी-फल विक्रेता को गलियों में जाकर सामान बेचने की छूट दी गई है. वहीं सब्जी-फल विक्रेता मुख्य सड़कों पर पुलिस के सामने ही सामान बेच रहे हैं. वहीं पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

राशन दुकान संचालक भी नहीं दे रहे ध्यान
राशन दुकान संचालक भी बेपरवाह हैं. वह न तो आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं. न ही मास्क लगाने की ताकीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.