ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट में ना सिर्फ शराब, बल्कि मिलता है गौ मांस: विनोद वर्मा - विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट में ना सिर्फ शराब, बल्कि गौ मांस भी बिकता है. यह कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का. विनोद वर्मा ने यह बयान रायपुर में आयोजित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया. सीएम के सलाहकार के इस बयान के बाद प्रदेश में फिर एक बार सियासी पारा हाई होने की आशंका है. allegations on smriti daughter restaurant serve beef

vinod verma targets smriti irani
विनोद वर्मा ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 12:49 PM IST

विनोद वर्मा ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट्स में शराब के साथ गौ मांस भी परोसा जाता है. कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जब विनोद वर्मा ने मंच से यह बात कही, तो उस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

विनोद वर्मा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: विनोद वर्मा ने आगे कहा कि "जब पार्टी के लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर कोई बात लिखी जाती है. हम पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसे मामलों में हमें 8-10 बातें लिखनी चाहिए. जिससे उस बात की पुष्टि हो या फिर उस बात का खंडन हो. विपक्ष के द्वारा जब कोई बात कही जाती है, तो कांग्रेस के साथी कुछ नहीं करते हैं. आप सोशल मीडिया पर लिखिए, अपनी बात रखिये."

"केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट्स में न सिर्फ शराब परोसी जाती है, बल्कि गोमांस भी बेचा जाता है. वहां के मेनू में भी यह लिखा हुआ है, गाय का स्वादिष्ट मीट के लिए यहां आइए. इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू कहते हैं कि कोई माई का लाल हमें गौ मांस खाने से नहीं रोक सकता है. लेकिन यह हमारी कमजोरी है कि हम यह बातें जनता तक नहीं पहुंचा पाते हैं." - विनोद वर्मा, सलाहकार, मुख्यमंत्री

Baghel target BJP: सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला, पूछा यदि गोडसे सपूत है तो गांधी क्या हैं
Cheating The Public: भूपेश ने किया जनता से छलावा, विधानसभा चुनाव में भोगना पड़ेगा: फग्गन सिंह कुलस्ते
Udan 5 Yojna: सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा लेटर, बिलासपुर को उड़ान योजना में शामिल करने की अपील

सोशल मीडिया पर कमान संभालने किया प्रेरित: विनोद वर्मा ने सोशल मीडिया में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा द्वारा फैलाने वाले प्रोपोगेंडा का जवाब देने की बात कही. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा "आपके पास लिखने के लिए सच है. वह आपराधिक लोगों का संगठन है, उसका जवाब आपको देना होगा. यदि आपको गुस्सा आता है, तो अपना सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कीजिए. यदि खुशी मिलती है, तो उसे भी लिखिए. राज्य सरकार की इतनी सारी योजनाएं हैं, उसे सोशल मीडिया पर बताइए."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के इस बयान से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाने की संभावना है. हालांकि बीजेपी की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में इसकी संभावना ज्यादा है कि चुनाव आते आते राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह की बयानबाजी और भी देखने को मिले.

विनोद वर्मा ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट्स में शराब के साथ गौ मांस भी परोसा जाता है. कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जब विनोद वर्मा ने मंच से यह बात कही, तो उस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

विनोद वर्मा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: विनोद वर्मा ने आगे कहा कि "जब पार्टी के लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर कोई बात लिखी जाती है. हम पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसे मामलों में हमें 8-10 बातें लिखनी चाहिए. जिससे उस बात की पुष्टि हो या फिर उस बात का खंडन हो. विपक्ष के द्वारा जब कोई बात कही जाती है, तो कांग्रेस के साथी कुछ नहीं करते हैं. आप सोशल मीडिया पर लिखिए, अपनी बात रखिये."

"केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट्स में न सिर्फ शराब परोसी जाती है, बल्कि गोमांस भी बेचा जाता है. वहां के मेनू में भी यह लिखा हुआ है, गाय का स्वादिष्ट मीट के लिए यहां आइए. इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू कहते हैं कि कोई माई का लाल हमें गौ मांस खाने से नहीं रोक सकता है. लेकिन यह हमारी कमजोरी है कि हम यह बातें जनता तक नहीं पहुंचा पाते हैं." - विनोद वर्मा, सलाहकार, मुख्यमंत्री

Baghel target BJP: सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला, पूछा यदि गोडसे सपूत है तो गांधी क्या हैं
Cheating The Public: भूपेश ने किया जनता से छलावा, विधानसभा चुनाव में भोगना पड़ेगा: फग्गन सिंह कुलस्ते
Udan 5 Yojna: सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा लेटर, बिलासपुर को उड़ान योजना में शामिल करने की अपील

सोशल मीडिया पर कमान संभालने किया प्रेरित: विनोद वर्मा ने सोशल मीडिया में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा द्वारा फैलाने वाले प्रोपोगेंडा का जवाब देने की बात कही. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा "आपके पास लिखने के लिए सच है. वह आपराधिक लोगों का संगठन है, उसका जवाब आपको देना होगा. यदि आपको गुस्सा आता है, तो अपना सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कीजिए. यदि खुशी मिलती है, तो उसे भी लिखिए. राज्य सरकार की इतनी सारी योजनाएं हैं, उसे सोशल मीडिया पर बताइए."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के इस बयान से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाने की संभावना है. हालांकि बीजेपी की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में इसकी संभावना ज्यादा है कि चुनाव आते आते राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह की बयानबाजी और भी देखने को मिले.

Last Updated : Jun 12, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.