रायपुर: शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर गरियाबंद के सुपेबेड़ा से देर रात काफी संख्या में लोग रायपुर पहुंचे. सभी ग्रामीण सीएम भूपेश बघेल से मिलने रायपुर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पचपेड़ी नाका के पास ही रोक दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया.
प्रतिनिधिमंडल ने ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात
हालांकि, बाद में ग्रामीणों में से 10 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को सीएम हाउस जाने की अनुमति दी गई. लेकिन मुख्यमंत्री के न होने की वजह से इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से कराई गई. मुलाकात के बाद मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
72 मौतों का कारण और बीमारी की वजह का पता लगाने आज दिल्ली से सुपेबेड़ा पहुंचेगी टीम
किडनी की बीमारी से लगभग 80 लोगों की हुई थी मौत
ग्रामीणों का कहना था कि सुपेबेड़ा में दूषित पानी पीने की वजह से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. दावा है कि इस गांव में पिछले कुछ वर्षों में किडनी की बीमारी से लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव को दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए सरकार ने दो साल पहले तेल नदी से पेयजल परियोजना शुरू करने का वादा किया था. परियोजना के लिए मंजूरी भी मिली गई थी. साथ ही काम भी शुरू हो गया था, लेकिन पिछले 5 महीनों से काम बंद है. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
गरियाबंद: साफ पानी के लिए सड़क पर उतरे सुपेबेड़ा के ग्रामीण
राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री ने 2019 में किया था दौरा
अक्टूबर 2019 में राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा गांव पहुंचे थे. ग्रामीणों को बेहतर इलाज और साफ पानी देने का वादा किया था. पेयजल के लिए सरकार ने 16 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.