अभनपुर/रायपुर: अभनपुर के पास ग्राम घोंट से सोंठ तक सड़क निर्माण की आड़ में ग्रामीणों को परेशान करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने ठेकेदार और PWD के कर्मचारियों पर सड़क निर्माण में मनमानी और परेशान करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक बिना नोटिस दिए उनके घरों को तोड़ा गया और उन्हें घरों से सामान निकालने का समय नहीं दिया गया. बावजूद इसके तय समय पर सड़क का काम भी पूरा नहीं किया गया. लोक निर्माण विभाग ने 2 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए रायपुर के महीप कंट्रक्शन को 179 लाख 24 हजार की लागत पर ठेका दिया गया था. जिसका ठेका कार्य 8 फरवरी 2019 को प्रारंभ कर 7 अगस्त 2019 तक पूरा किया जाना था.बावजूद इसके तय समय पर सड़क बनाने का काम पूरा नहीं हुआ जिससे लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार-PWD कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप
ग्राम घोंट के रमेश साहू की पत्नी ने बताया कि बिना सूचना दिए उनके मकान का एक हिस्सा तोड़ दिया गया. विरोध करने पर कर्मचारियों ने पूरे मकान को तोड़ने की धमकी दे डाली. महिला ने कर्मचारियों पर घर से सामान निकालने का समय नहीं देने का भी आरोप लगाया.
पढे़:अभनपुर : जन प्रतिनिधियों के कार्यवाहक सरपंच नहीं होने से ग्रामीणों के कार्य ठप
उच्च अधिकारियों से होगी शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग ने उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा था और बिना सूचना दिए मकान का हिस्सा को तोड़ दिया. मामले में पीड़ित परिवार उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं.