रायपुरः ग्रामीणों और माइंस प्रबंधन के बीच माइंस संचलान के समय और मजदूरी को लेकर विवाद चल रहा है. इसके कारण 18 जुलाई से माइंस का काम बंद है. ग्रामीणों का आरोप है माइंस प्रबंधन उनसे 24 घंटे काम कराना चाहता है, लेकिन मजदूरी बढ़ाने के लिए तैयार नही हैं.
माइंस प्रबंधन की मनमर्जी का विरोध करते ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि यदि 24 घंटे मांइस का काम हुआ तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि माइंस प्रबंधन अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है और काम बंद कर दिया है. जिसके कारण 15 सौ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं. ग्रामीणों ने प्रंबधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज भानुप्रतापपुर-दुर्ग सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस बल
चक्काजाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिनके समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. हालांकि ग्रामीण अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं मान रहे हैं.