ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का अनोखा विरोध

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अनोखा प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए भाव के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ फुल टैंक पेट्रोल लेने वाले वाहन चालकों की आरती उतारकर उन्हें फूल भेंट कर रहे थे.

vikas-upadhyay-protest-against-modi-government
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का अनोखा विरोध
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:06 AM IST

रायपुर: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव ने जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अनोखा प्रदर्शन किया.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का अनोखा विरोध

विकास उपाध्याय अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में थाली, गुलाब और दिया लिए हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. पेट्रोल पंप पर जलता हुआ दिया लेकर आते देख पेट्रोल पंपकर्मी समेत वहां उपस्थित लोग चौंक गए. लेकिन बाद में पता चला की ये युवा नेता के विरोध का नया तरीका है.

कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय

विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ वहां फुल टैंक पेट्रोल लेने वाले वाहन चालकों की आरती उतारकर उन्हें फूल भेंट कर रहे थे. विकास ने लोगों से पूछा कि आज जो पेट्रोल के दाम है, उसके लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं. जिस पर लोगों ने सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार माना है. जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग भी की है. इस दौरान विकास अपने समर्थकों के साथ थाली बजाते भी नजर आए. उनका यह अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन रहा है.

Vikas Upadhyay
आरती उतार रहे विकास उपाध्याय

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ETV भारत से बातचीत के दौरान विकास उपाध्याय ने बताया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय बीजेपी के बड़े नेता नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी लगातार विरोध करते थे. उन्होंने एक वीडियो मोबाइल में दिखाते हुए नरेंद्र मोदी का पुराना बयान भी सुनाया. बयान में नरेंद्र मोदी पेट्रोल के दाम बढ़ने पर मनमोहन सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे.

मोदी सरकार गरीब जनता की कर रही जेब खाली: ज्योत्सना महंत

विकास ने कहा कि यह वही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी तो जेब में डकैती के आरोप लगाते थे. लेकिन अब कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. आज देश में जो पेट्रोल के दाम हैं, वह पूरे विश्व में कहीं नहीं हैं. विकास ने बताया कि जब पूर्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान प्रदेश की भाजपा में बैठे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल साइकिल पर नजर आए थे, लेकिन अब वह दिखाई नहीं दे रहे हैं. विकास उपाध्याय ने आरोप लगाए कि कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 100 डॉलर से ज्यादा था तो विपक्ष में रहते हुए बीजेपी विरोध करती थी. लेकिन आज दाम आधे हो गए हैं फिर भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती नहीं की गई है.

महंगाई को लेकर इंडियन यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

राहुल गांधी उठा रहे मुद्दे

विकास ने बताया कि आज सिर्फ राहुल गांधी हैं जो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उनके अलावा कोई दूसरा नेता या दल आवाज उठाता है तो उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में भेज दिया जाता है.

विकास ने बताया कि आज हम पेट्रोल पंप पर आए हैं. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने पूर्व में लोगों को दिया जलाना सिखाया, थाली बजाना सिखाया हम भी वही कर रहे हैं. मोदी ने कहा था कि इससे मन की संतुष्टि होगी, इसलिए हम थाली लेकर आए हैं. पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा है. दिया और फूल लेकर भी आए हैं. टैंकर पूरा भरवाने कराने वाले व्यक्ति की आरती उतार रहे हैं. क्योंकि वह बड़ा व्यक्ति है.

गरियाबंद: हाथों से ट्रैक्टर खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

इन पैसों से खरीदे जाते हैं विधायक-विकास

दौरान विकास उपाध्याय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल से मिलने वाली अतिरिक्त राशि भारतीय जनता पार्टी की जेब में जा रही है. इस राशि से वह दूसरे राज्यों और दूसरी पार्टी के विधायकों को खरीदते हैं. चुनाव लड़ते हैं. अपने घर को भरने का काम करते हैं. दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है.

रायपुर: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव ने जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अनोखा प्रदर्शन किया.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का अनोखा विरोध

विकास उपाध्याय अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में थाली, गुलाब और दिया लिए हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. पेट्रोल पंप पर जलता हुआ दिया लेकर आते देख पेट्रोल पंपकर्मी समेत वहां उपस्थित लोग चौंक गए. लेकिन बाद में पता चला की ये युवा नेता के विरोध का नया तरीका है.

कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय

विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ वहां फुल टैंक पेट्रोल लेने वाले वाहन चालकों की आरती उतारकर उन्हें फूल भेंट कर रहे थे. विकास ने लोगों से पूछा कि आज जो पेट्रोल के दाम है, उसके लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं. जिस पर लोगों ने सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार माना है. जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग भी की है. इस दौरान विकास अपने समर्थकों के साथ थाली बजाते भी नजर आए. उनका यह अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन रहा है.

Vikas Upadhyay
आरती उतार रहे विकास उपाध्याय

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ETV भारत से बातचीत के दौरान विकास उपाध्याय ने बताया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय बीजेपी के बड़े नेता नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी लगातार विरोध करते थे. उन्होंने एक वीडियो मोबाइल में दिखाते हुए नरेंद्र मोदी का पुराना बयान भी सुनाया. बयान में नरेंद्र मोदी पेट्रोल के दाम बढ़ने पर मनमोहन सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे.

मोदी सरकार गरीब जनता की कर रही जेब खाली: ज्योत्सना महंत

विकास ने कहा कि यह वही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी तो जेब में डकैती के आरोप लगाते थे. लेकिन अब कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. आज देश में जो पेट्रोल के दाम हैं, वह पूरे विश्व में कहीं नहीं हैं. विकास ने बताया कि जब पूर्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान प्रदेश की भाजपा में बैठे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल साइकिल पर नजर आए थे, लेकिन अब वह दिखाई नहीं दे रहे हैं. विकास उपाध्याय ने आरोप लगाए कि कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 100 डॉलर से ज्यादा था तो विपक्ष में रहते हुए बीजेपी विरोध करती थी. लेकिन आज दाम आधे हो गए हैं फिर भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती नहीं की गई है.

महंगाई को लेकर इंडियन यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

राहुल गांधी उठा रहे मुद्दे

विकास ने बताया कि आज सिर्फ राहुल गांधी हैं जो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उनके अलावा कोई दूसरा नेता या दल आवाज उठाता है तो उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में भेज दिया जाता है.

विकास ने बताया कि आज हम पेट्रोल पंप पर आए हैं. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने पूर्व में लोगों को दिया जलाना सिखाया, थाली बजाना सिखाया हम भी वही कर रहे हैं. मोदी ने कहा था कि इससे मन की संतुष्टि होगी, इसलिए हम थाली लेकर आए हैं. पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा है. दिया और फूल लेकर भी आए हैं. टैंकर पूरा भरवाने कराने वाले व्यक्ति की आरती उतार रहे हैं. क्योंकि वह बड़ा व्यक्ति है.

गरियाबंद: हाथों से ट्रैक्टर खींचकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

इन पैसों से खरीदे जाते हैं विधायक-विकास

दौरान विकास उपाध्याय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल से मिलने वाली अतिरिक्त राशि भारतीय जनता पार्टी की जेब में जा रही है. इस राशि से वह दूसरे राज्यों और दूसरी पार्टी के विधायकों को खरीदते हैं. चुनाव लड़ते हैं. अपने घर को भरने का काम करते हैं. दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.