ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन को सफल बनाने संसदीय संचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील

रायपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सड़क पर उतरकर लोगों से अपील की.

raipur vikas upadhyay news
संसदीय संचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:53 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार 21 सितंबर की रात से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. एक सप्ताह के लिए लगने वाले इस लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने लोगों से आम जनता से इसे सफल बनाने की अपील की है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है.

संसदीय संचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में माइक लेकर खुली गाड़ी में लोगों को जागरूक करने और उनसे अपील करने निकल पड़े. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

विकास उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं. जिसे देखते हुए रायपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस विषय पर शासन-प्रशासन स्तर पर बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर से 28 सितंबर तक 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जाए. जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए वे खुद ही लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतर आएं हैं. उन्होंने बताया कि करीब 15 से ज्यादा विधायत कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में उन्हें अपने ख्याल के साथ-साथ जनता का भी ख्याल रखना है.

पढ़ें- दुर्ग: 6 नगरीय निकाय में 11 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, शराब दुकानें भी रहेंगी बंद

जिला प्रशासन ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा. 21 सितंबर रात 9:00 बजे से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं पूर्ण रुप से बंद रहेंगी.

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार 21 सितंबर की रात से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. एक सप्ताह के लिए लगने वाले इस लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने लोगों से आम जनता से इसे सफल बनाने की अपील की है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है.

संसदीय संचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में माइक लेकर खुली गाड़ी में लोगों को जागरूक करने और उनसे अपील करने निकल पड़े. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

विकास उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं. जिसे देखते हुए रायपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस विषय पर शासन-प्रशासन स्तर पर बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर से 28 सितंबर तक 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जाए. जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए वे खुद ही लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतर आएं हैं. उन्होंने बताया कि करीब 15 से ज्यादा विधायत कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में उन्हें अपने ख्याल के साथ-साथ जनता का भी ख्याल रखना है.

पढ़ें- दुर्ग: 6 नगरीय निकाय में 11 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, शराब दुकानें भी रहेंगी बंद

जिला प्रशासन ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा. 21 सितंबर रात 9:00 बजे से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं पूर्ण रुप से बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.