रायपुर: देश में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी धारा 144 लागू है. शासन-प्रशासन ने लोगों को सभी नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं. वहीं इस बीच लोगों को पैसों की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. राजधानी रायपुर में विजया बैंक जो हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा में सम्मिलित हुआ है, वहां का बैंक प्रबंधन इस लॉकडाउन में लोगों की चिंता करते हुए अच्छी पहल की शुरुआत की.
बैंक प्रबंधन ने बैंक परिसर के बाहर हितग्राहियों के लिए टेंट लगवाया है. इसके साथ ही कुर्सियां भी रखवाई हैं, जिससे लोगों को धूप में परेशानी न हो. इन दिनों जनधन खाताधारकों के खाते में सरकार ने 500 रुपये जमा किए हैं, जिसे लेने के लिए बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी होती है. इसे देखते हुए बैंक प्रबंधन ने यह सराहनीय कदम उठाया.
इसके साथ ही बैंक मैनेजर और स्टाफ के लोग सावधानी बरतते हुए हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए लेन-देन कर रहे हैं.