रायपुर : उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू का गुरुवार की शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगमन हुआ. राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की.
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, कलेक्टर भारती दासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ सहित विशिष्ट जन उपस्थित रहे.
उपराष्ट्रपति रात में राजभवन विश्राम में करेंगे. 27 दिसंबर को सुबह 8:05 बजे उपराष्ट्रपति स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर ओडीसा के बालगीर जाएंगे. वे यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे राजभवन जाएंगे.
उपराष्ट्रपति दोपहर 4 बजे रायपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसियशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इसके बाद वे यहां से रवाना होकर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.