मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: झांसी के अस्पताल में आग लगने से दस बच्चों की दर्दनाक मौत से पूरा देश सदमे में है. झांसी की घटना के बाद से मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लोगों की मांग है कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की जाए. जहां कहीं भी कमी पाई जाए उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. अगर कहीं लापरवाही बरती जा रही है तो उसपर कार्रवाई भी की जाए. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र खड़गवां है. खड़गवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो पाया कि यहां लगा अग्निशामक यंत्र एक्सपायरी डेट का है.
अस्पताल में लगा है एक्सपायरी डेट का अग्निशामक यंत्र: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में जो फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए अग्निशामक यंत्र लगा है वो एक्सपायर्ड है. एक साल पहले ही उसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. बावजूद इसके इस बात का ध्यान किसी ने नहीं दिया. झांसी की घटना के बाद से अस्पतालों में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की जरुर जांच की जा रही है.
फायर सेफ्टी सिस्टम को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं. अस्पताल में लगे फायर सिलेंडर को जल्द बदला जाएगा. :श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
झांसी के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की हुई थी मौत: झांसी अस्पताल में आग लगने की घटना से 10 बच्चों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच नए सिरे से किए जाने की मांग एमसीबी जिले में लोगों ने की है.