रायपुर: नगर निगम ने पॉलीथीन से होने वाले मवेशियों की मौत को रोकने के लिए अनोखी पहल की है. निगम शहर के सब्जी बाजारों से निकलने वाले सब्जियों के वेस्ट को गौठान में उपयोग किए जाने की योजना बना रहा है.
नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि 'बहुत जल्द ही सब्जी मार्केट वेस्ट मटेरियल जानवरों के खाने के लिए बहुत उपयोगी है. उसे सेग्रीगेट करके अपने गौठान में ले जाने की योजना तैयार की जा रही है'.
सब्जी की वेस्ट मवेशियों के लिए बनेगा आहार
अपर आयुक्त ने बताया कि 'सब्जियां इतनी खराब नहीं होती हैं, गौठानों में इसे ले जाने के उसे पहले साफ करके मवेशियों को दिया जाएगा'. उन्होंने कहा कि 'बाजारों से निकलने वाले सब्जी के वेस्ट को कचरा समझ कर फेंक दिया जाता है, लेकिन उसका उपयोग गौठान में किया जा सकता है, जिससे सब्जी मार्केट का कचरा गौठान के लिए फायदेमंद रहेगा'.