ETV Bharat / state

Vastu Tips New year 2022: नये साल में घर से हटाए ये चीजें, होगी धन की बरसात

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 5:13 PM IST

नया साल आने में चंद दिन ही बाकी रह गये हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips New year 2022) बताने जा रहा है, जिसके माध्यम से घर में धन की वर्षा तो ( Remove these things from your house in new year) होगी ही, साथ ही परेशानी भी आपके जीवन से दूर भाग जाएगी.

Vastu tips for new year
नये साल का वास्तु टिप्स

रायपुरः नये साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चंद दिनों बाद लोग नये साल का स्वागत करेंगे. बीते 2 सालों से कोरोनाकाल के कारण लोगों का जीवन बद से बदतर हो चुका है. ऐसे में साल 2022 को लेकर लोगों में कई तरह की उम्मीदें है कि आगामी साल हमारे लिए बेहतर हो. ऐसे में आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips New year 2022) बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से घर में धन संबंधित परेशानियों को आसानी से कम किया जा सकता (Remove these things from your house in new year) है.

कई बार कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसके जगह परिवर्तन या फिर उस पुरानी वस्तुओं को हटाने मात्र से ही परेशानी दूर हो जाती है. कई बार टूटी-फूटीं चीजें हमें परेशानी में डाल देता है. तो आईए आपको हम बताते हैं कुछ खास टिप्स जिससे घर में खुशियों का आगमन तो होगा ही, साथ ही धन की वर्षा भी होगी.

इन वास्तु टिप्स को अपनाएं

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ कांच का सामान बेहद अशुभ है. भले ही इस सामान का आप इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों. इससे वास्तु दोष लगता है और मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं.
  • टूटा हुआ फोटो फ्रेम, खराब इलेक्ट्रानिक सामान यदि घर में है तो इसे भी नया साल आने से पहले घर से बाहर कर दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ऐसे खराब सामान को रखने से दरिद्रता आती है.
  • घर की वायरिंग अक्सर खराब होने पर लोग बिजली के बचे हुए तार को संभालकर रख लेते हैं. वास्तु के अनुसार बिजली का खराब या बचा हुआ तार घर में रखना अशुभ माना जाता है.
  • घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ- स्वच्छ रखें. ध्यान रखें कि यहां पर गंदगी ना फैले और दरवाजे में किसी भी तरह से टूट-फूट ना हो.
  • टूटा हुआ पलंग घर में रखना अशुभ है. दरअसल इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं. घर में कभी शांति नहीं रहती है. इस वजह से लक्ष्मी भी रूठी रहती हैं. इसलिए घर में यदि टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें. यदि संभव हो तो टूटा हुआ पलंग हटाकर नया पलंग खरीद लें.
  • नए साल के स्वागत के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर अशोक के पत्ते का तोरण लगाएं. इसके अलावा मुख्य दरवाजे पर गेंदे या गुलाब के फूलों की माला भी लगा सकते हैं.

रायपुरः नये साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चंद दिनों बाद लोग नये साल का स्वागत करेंगे. बीते 2 सालों से कोरोनाकाल के कारण लोगों का जीवन बद से बदतर हो चुका है. ऐसे में साल 2022 को लेकर लोगों में कई तरह की उम्मीदें है कि आगामी साल हमारे लिए बेहतर हो. ऐसे में आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips New year 2022) बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से घर में धन संबंधित परेशानियों को आसानी से कम किया जा सकता (Remove these things from your house in new year) है.

कई बार कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसके जगह परिवर्तन या फिर उस पुरानी वस्तुओं को हटाने मात्र से ही परेशानी दूर हो जाती है. कई बार टूटी-फूटीं चीजें हमें परेशानी में डाल देता है. तो आईए आपको हम बताते हैं कुछ खास टिप्स जिससे घर में खुशियों का आगमन तो होगा ही, साथ ही धन की वर्षा भी होगी.

इन वास्तु टिप्स को अपनाएं

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ कांच का सामान बेहद अशुभ है. भले ही इस सामान का आप इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों. इससे वास्तु दोष लगता है और मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं.
  • टूटा हुआ फोटो फ्रेम, खराब इलेक्ट्रानिक सामान यदि घर में है तो इसे भी नया साल आने से पहले घर से बाहर कर दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ऐसे खराब सामान को रखने से दरिद्रता आती है.
  • घर की वायरिंग अक्सर खराब होने पर लोग बिजली के बचे हुए तार को संभालकर रख लेते हैं. वास्तु के अनुसार बिजली का खराब या बचा हुआ तार घर में रखना अशुभ माना जाता है.
  • घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ- स्वच्छ रखें. ध्यान रखें कि यहां पर गंदगी ना फैले और दरवाजे में किसी भी तरह से टूट-फूट ना हो.
  • टूटा हुआ पलंग घर में रखना अशुभ है. दरअसल इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं. घर में कभी शांति नहीं रहती है. इस वजह से लक्ष्मी भी रूठी रहती हैं. इसलिए घर में यदि टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें. यदि संभव हो तो टूटा हुआ पलंग हटाकर नया पलंग खरीद लें.
  • नए साल के स्वागत के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर अशोक के पत्ते का तोरण लगाएं. इसके अलावा मुख्य दरवाजे पर गेंदे या गुलाब के फूलों की माला भी लगा सकते हैं.
Last Updated : Dec 12, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.