ETV Bharat / state

रायपुर: जरूरतमंदों के लिए रोजाना बनाते हैं लजीज खाना, जानिए कौन हैं ये लोग

रायपुर में जरूरतमंद लोगों को लजीज खाना परोसा जा रहा है. यह खाना बिल्कुल निशुल्क है. जिसमें हर दिन अलग-अलग वैरायटी के व्यंजन शामिल होते हैं. इस खाने को सरकार या फिर कोई निजी संस्था नहीं बल्कि कुछ नवयुवक मिलकर बनाते और बांटते हैं.

food distribution to needy in raipur
रायपुर में नवयुवक बांट रहे जरूरतमंदों को खाना
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:30 AM IST

Updated : May 4, 2020, 12:36 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, तो वहीं कई ऐसे जरूरतमंद लोग भी हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. इसी बीच राजधानी रायपुर में कुछ नहीं युवक ऐसे भी हैं, जो निस्वार्थ भाव से रोजाना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मिलकर खाना बनाते हैं. इसके साथ ही इसे वार्डों में घूम घूमकर बांटते भी हैं. युवकों की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

जरूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं ये नवयुवक

हर दिन शहर के वार्ड क्रमांक 54 और 61 में जरूरतमंद लोगों को लजीज खाना परोसा जा रहा है. यह खाना निशुल्क है. जिसमें हर दिन अलग-अलग वैरायटी के व्यंजन शामिल होते हैं. इस खाने को सरकार या फिर कोई निजी संस्था नहीं बल्कि कुछ नवयुवक मिलकर बनाते और बांटते हैं.

food distribution to needy in raipur
लगातार बांटा जा रहा है भोजन

लगातार बांटा जा रहा है भोजन

वहीं रविवार के दिन इन युवकों ने आलू बड़ी, आलू चने और अंडे की सब्जी संडे स्पेशल के तौर बनाई और बांटी. इसके साथ ही पुलाव, पूड़ी, अचार और पानी का बॉटल भी बांटा. वहीं अभी तक 75 हजार भोजन के पैकेट बांटे जा चुके हैं, जिसमे 60 हजार ताजे भोजन के पैकेट और 15 हजार कच्चे राशन के पैकेट दिए गए हैं.

शहर के लोग भी कर रहे सहयोग

वार्ड 61 एवं 54 के अलावा शहर के गांधीनगर,जिला अस्पताल, नेहरूनगर, विद्यानगर, काली माता मंदिर और बंजारी वाले बाबा के साथ ही शहर के अलग-अलग जगहों में रोज ताजा भोजन दिया जा रहा है. वहीं रविवार को 1200 पैकेट ताजा भोजन बांटा गया. इन नव युवकों के हौसले को देखकर शहर के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी इनका सहयोग कर रहे हैं.

रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, तो वहीं कई ऐसे जरूरतमंद लोग भी हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. इसी बीच राजधानी रायपुर में कुछ नहीं युवक ऐसे भी हैं, जो निस्वार्थ भाव से रोजाना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मिलकर खाना बनाते हैं. इसके साथ ही इसे वार्डों में घूम घूमकर बांटते भी हैं. युवकों की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

जरूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं ये नवयुवक

हर दिन शहर के वार्ड क्रमांक 54 और 61 में जरूरतमंद लोगों को लजीज खाना परोसा जा रहा है. यह खाना निशुल्क है. जिसमें हर दिन अलग-अलग वैरायटी के व्यंजन शामिल होते हैं. इस खाने को सरकार या फिर कोई निजी संस्था नहीं बल्कि कुछ नवयुवक मिलकर बनाते और बांटते हैं.

food distribution to needy in raipur
लगातार बांटा जा रहा है भोजन

लगातार बांटा जा रहा है भोजन

वहीं रविवार के दिन इन युवकों ने आलू बड़ी, आलू चने और अंडे की सब्जी संडे स्पेशल के तौर बनाई और बांटी. इसके साथ ही पुलाव, पूड़ी, अचार और पानी का बॉटल भी बांटा. वहीं अभी तक 75 हजार भोजन के पैकेट बांटे जा चुके हैं, जिसमे 60 हजार ताजे भोजन के पैकेट और 15 हजार कच्चे राशन के पैकेट दिए गए हैं.

शहर के लोग भी कर रहे सहयोग

वार्ड 61 एवं 54 के अलावा शहर के गांधीनगर,जिला अस्पताल, नेहरूनगर, विद्यानगर, काली माता मंदिर और बंजारी वाले बाबा के साथ ही शहर के अलग-अलग जगहों में रोज ताजा भोजन दिया जा रहा है. वहीं रविवार को 1200 पैकेट ताजा भोजन बांटा गया. इन नव युवकों के हौसले को देखकर शहर के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी इनका सहयोग कर रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.