ETV Bharat / state

Valentines Day: सिर्फ एक मंत्र और गर्लफ्रेंड घूमने लगेगी आपके पीछे पीछे - राधा और श्री कृष्ण

couple in love फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत मायने रखता है. इस महीने के दूसरे सप्ताह में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत हो जाती है. रोज डे से शुरू यह सिलसिला वैलेंटाइन डे तक चलता है. इससे परीक्षा से हर आशिक को गुजरना पड़ता है. आज वैलेंटाइन डे है, यानी फाइनल परीक्षा. आइए जानते हैं कि गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए आप क्या क्या उपाय कर सकते हैं.

Valentines Day
गर्लफ्रेंड को खुश करने के उपाय
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:26 AM IST

गर्लफ्रेंड को खुश करने के क्या क्या कर सकते हैं उपाय

रायपुर: यह सबसे सरल और आदिवासी तांत्रिकों द्वारा किया जाने वाला टोटका है. इसे करने के लिए किसी काले पर्चे पर लाल सिंदूर और गंगाजल से उस लड़की का नाम लिखें. नाम लिखने के बाद इस पर्चे को जलाकर इसकी राख बना लें. अब इस राख को ले जाकर किसी बहते पानी में प्रवाहित कर दें. राख को पानी में प्रवाह करने के बाद इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करें "ॐ जग मोहिनी वाशितभूतेषु नमः" और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं. जिस भी लड़की को आप खुश करना चाहते हैं. अगर उसका रुमाल या कोई उपयोग किया हुआ वस्त्र आपको मिल जाए तो उसे घर लाकर मंगलवार के दिन उस वस्त्र के ऊपर लाल सिंदूर और गुलाब जल को मिलाकर एक लेप बनाकर अपना नाम लिखें और उसके बाद उस कपड़े को एक छोटे से मिट्टी के घड़े में डालकर किसी भी पीपल के पेड़ के पास गाड़ दें. 10 से 15 दिन के भीतर आपका काम सफल हो जाएगा.

6 दिनों तक करें ये काम, मिलेगी कामयाबी: ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "सबसे शक्तिशाली टोटका करने के लिए आपको एक ऐसे नींबू की जरूरत पड़ेगी तो थोड़ा बड़ा हो और जिसके 9 टुकड़े हो सकें. ऐसा नींबू लेने के बाद आपको नीचे दिए गए मंत्र को इस नींबू के ऊपर लिखना है और फिर इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करना है. यह उपाय बेहद ही सरल है जिसे कोई भी बड़ी असानी से कर सकता है. इस उपाय को आप सोमवार से लेकर शुक्रवार के दिन तक करे. यानि पूरे 6 दिन आपको यह करना होगा."

Valentines day gift: वैलेंटाइन डे पर इस तरह के गिफ्ट देकर कर सकते हैं अपने साथी को सरप्राइज़!

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए इस मंत्र का करें जाप: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "गर्लफ्रेंड को खुश करने के उपायों में सबसे पहले वो मंत्र जान लें. मंत्र है 'ऐं पिन्स्थां क्लीं काम-पिशाचिनी शिघ्रं अमुक ग्राह्य ग्राह्य कामेन मम रुपेण वश्वैः विदारय विदारय, द्रावय, द्रावय, प्रेम पाशे बंधय बंधय, ऊँ श्रीं फट्.' अब आपको करना यह है कि किसी भी शुभ दिन का चयन कर लें फिर बताए गए मंत्र का 21000 बार जप करके मंत्र को सिद्ध कर लें. ध्यान रहे कि मंत्र में अमुक शब्द की जगह आपको उस लड़की का नाम बोलना होगा. इस उपाय को करके आप देखेंगे की उस लड़की का आकर्षण आपकी ओर बढ़ने लगेगा."

दिल में है सच्चा प्यार तो पा सकते हैं भगवान श्री कृष्ण की कृपा: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के मुताबिक "एक दूसरे मंत्र विधि में मंत्र 'ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नम:' का जाप करें. यदि आपके दिल मे उस लड़की को लेकर सच्चा प्यार है और किसी भी प्रकार का फरेब नहीं है, तो इस विधि को करके आप भगवान श्री कृष्ण की कृपा पा सकते है. सबसे पहले तो आप एक गुलाबी रंग के आसन पर बैठ जाएं. इसके बाद राधा और श्री कृष्ण की प्रतिमा को एक लाल और गुलाबी रंग के गोटेदार वस्त्र के ऊपर रख दें. उनकी आराधना करते हुए उन्हे धूप, दीप, पुष्प, इत्र और मीठा अर्पित करें. अब ऊपर बताए मंत्र का चन्दन की माला से रोज जाप करें. जब जाप पूरा हो जाए तो भगवान की प्रतिमा पर शहद के छीटे दें. यह उपाय इतना सरल है कि आप इसे बिना किसी परेशानी के बड़े आराम से कर सकते है. आपको यह उपाय 5 बुधवार करना है. इसके अलावा अपने हाथ पर चन्दन से उस लड़की का नाम लिख दें और भगवान गणेश के मंदिर जाकर दोनों हाथों से उन्हे प्रणाम करें. दोनों हाथ उनके चरणों मे रख दें. 5 बुधवार इसे करने पर आपको नतीजा दिखने लगेगा."

गर्लफ्रेंड को खुश करने के क्या क्या कर सकते हैं उपाय

रायपुर: यह सबसे सरल और आदिवासी तांत्रिकों द्वारा किया जाने वाला टोटका है. इसे करने के लिए किसी काले पर्चे पर लाल सिंदूर और गंगाजल से उस लड़की का नाम लिखें. नाम लिखने के बाद इस पर्चे को जलाकर इसकी राख बना लें. अब इस राख को ले जाकर किसी बहते पानी में प्रवाहित कर दें. राख को पानी में प्रवाह करने के बाद इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करें "ॐ जग मोहिनी वाशितभूतेषु नमः" और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं. जिस भी लड़की को आप खुश करना चाहते हैं. अगर उसका रुमाल या कोई उपयोग किया हुआ वस्त्र आपको मिल जाए तो उसे घर लाकर मंगलवार के दिन उस वस्त्र के ऊपर लाल सिंदूर और गुलाब जल को मिलाकर एक लेप बनाकर अपना नाम लिखें और उसके बाद उस कपड़े को एक छोटे से मिट्टी के घड़े में डालकर किसी भी पीपल के पेड़ के पास गाड़ दें. 10 से 15 दिन के भीतर आपका काम सफल हो जाएगा.

6 दिनों तक करें ये काम, मिलेगी कामयाबी: ज्योतिष एवं वास्तु विद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "सबसे शक्तिशाली टोटका करने के लिए आपको एक ऐसे नींबू की जरूरत पड़ेगी तो थोड़ा बड़ा हो और जिसके 9 टुकड़े हो सकें. ऐसा नींबू लेने के बाद आपको नीचे दिए गए मंत्र को इस नींबू के ऊपर लिखना है और फिर इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करना है. यह उपाय बेहद ही सरल है जिसे कोई भी बड़ी असानी से कर सकता है. इस उपाय को आप सोमवार से लेकर शुक्रवार के दिन तक करे. यानि पूरे 6 दिन आपको यह करना होगा."

Valentines day gift: वैलेंटाइन डे पर इस तरह के गिफ्ट देकर कर सकते हैं अपने साथी को सरप्राइज़!

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए इस मंत्र का करें जाप: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "गर्लफ्रेंड को खुश करने के उपायों में सबसे पहले वो मंत्र जान लें. मंत्र है 'ऐं पिन्स्थां क्लीं काम-पिशाचिनी शिघ्रं अमुक ग्राह्य ग्राह्य कामेन मम रुपेण वश्वैः विदारय विदारय, द्रावय, द्रावय, प्रेम पाशे बंधय बंधय, ऊँ श्रीं फट्.' अब आपको करना यह है कि किसी भी शुभ दिन का चयन कर लें फिर बताए गए मंत्र का 21000 बार जप करके मंत्र को सिद्ध कर लें. ध्यान रहे कि मंत्र में अमुक शब्द की जगह आपको उस लड़की का नाम बोलना होगा. इस उपाय को करके आप देखेंगे की उस लड़की का आकर्षण आपकी ओर बढ़ने लगेगा."

दिल में है सच्चा प्यार तो पा सकते हैं भगवान श्री कृष्ण की कृपा: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के मुताबिक "एक दूसरे मंत्र विधि में मंत्र 'ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नम:' का जाप करें. यदि आपके दिल मे उस लड़की को लेकर सच्चा प्यार है और किसी भी प्रकार का फरेब नहीं है, तो इस विधि को करके आप भगवान श्री कृष्ण की कृपा पा सकते है. सबसे पहले तो आप एक गुलाबी रंग के आसन पर बैठ जाएं. इसके बाद राधा और श्री कृष्ण की प्रतिमा को एक लाल और गुलाबी रंग के गोटेदार वस्त्र के ऊपर रख दें. उनकी आराधना करते हुए उन्हे धूप, दीप, पुष्प, इत्र और मीठा अर्पित करें. अब ऊपर बताए मंत्र का चन्दन की माला से रोज जाप करें. जब जाप पूरा हो जाए तो भगवान की प्रतिमा पर शहद के छीटे दें. यह उपाय इतना सरल है कि आप इसे बिना किसी परेशानी के बड़े आराम से कर सकते है. आपको यह उपाय 5 बुधवार करना है. इसके अलावा अपने हाथ पर चन्दन से उस लड़की का नाम लिख दें और भगवान गणेश के मंदिर जाकर दोनों हाथों से उन्हे प्रणाम करें. दोनों हाथ उनके चरणों मे रख दें. 5 बुधवार इसे करने पर आपको नतीजा दिखने लगेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.