ETV Bharat / state

रायपुर: वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटी सब्जियां, लगातार दे रहे सेवा

author img

By

Published : May 22, 2020, 10:11 PM IST

राजधानी रायपुर में सामाजिक संस्था वक्ता मंच लगातार गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहा है. हाल ही में वक्ता मंच ने कई वार्डों में जरूरतमंदों को सब्जियां बांटी. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का वक्ता मंच का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.

raipur vakta manch news
वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

रायपुर: सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों को जारी रखा है. वक्ता मंच ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक-60 शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड की पार्षद सावित्री जयमोहन साहू के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को हरी सब्जियों का वितरण किया है. वार्ड की कई बस्तियों में किए गए इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए आवश्यक जागरूकता संबंधी बाते बताई गई.

raipur vakta manch news
वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटी सब्जियां

बता दें कि शहर में तेजी से फैल रहे पीलिया और मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव के भी सुझाव दिए गए. इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने की मांग भी की है. पार्षद सावित्री जयमोहन साहू ने कहा कि किसी संस्था की तरफ से 50 दिनों से राहत सामग्री का वितरण जारी रखना स्वयं में गर्व का विषय है. वक्ता मंच की पूरी टीम इसके लिए तरीफ के हकदार हैं.

vakta manch distributed vegetables
लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा वक्ता मंच

बांटा गया जरूरत का सामान

इस वितरण कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के साथ ही संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके पहले वक्ता मंच संस्था ने राजधानी के कुकुरबेड़ा, देवारपारा और कोटा क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट, मास्क और साबुन बांटे. लगभग 75 परिवारों को सहयोग दिया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का वक्ता मंच का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.

raipur vakta manch news
वक्ता मंच ने किया वार्ड में सब्जियों का वितरण

पढ़े- रायपुर: मास्क नहीं लगाने वालों से स्वच्छता दीदी वसूल रहीं जुर्माना

लगातार मदद के लिए आगे आ रहे लोग

संस्था ने अब तक 50 क्विंटल से ज्यादा सूखा राशन रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में बांट दिया है. संस्था की तरफ से सब्जियां, मास्क, साबुन, फल और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बांटी जा रही है. लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों और गरीब लोगों की हालत बहुत खराब है. राजधानी रायपुर में लगातार कई सामाज सेवी संस्था मदद के लिए आगे आ रही है.

रायपुर: सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों को जारी रखा है. वक्ता मंच ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक-60 शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड की पार्षद सावित्री जयमोहन साहू के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को हरी सब्जियों का वितरण किया है. वार्ड की कई बस्तियों में किए गए इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए आवश्यक जागरूकता संबंधी बाते बताई गई.

raipur vakta manch news
वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को बांटी सब्जियां

बता दें कि शहर में तेजी से फैल रहे पीलिया और मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव के भी सुझाव दिए गए. इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने की मांग भी की है. पार्षद सावित्री जयमोहन साहू ने कहा कि किसी संस्था की तरफ से 50 दिनों से राहत सामग्री का वितरण जारी रखना स्वयं में गर्व का विषय है. वक्ता मंच की पूरी टीम इसके लिए तरीफ के हकदार हैं.

vakta manch distributed vegetables
लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा वक्ता मंच

बांटा गया जरूरत का सामान

इस वितरण कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के साथ ही संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके पहले वक्ता मंच संस्था ने राजधानी के कुकुरबेड़ा, देवारपारा और कोटा क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट, मास्क और साबुन बांटे. लगभग 75 परिवारों को सहयोग दिया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का वक्ता मंच का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.

raipur vakta manch news
वक्ता मंच ने किया वार्ड में सब्जियों का वितरण

पढ़े- रायपुर: मास्क नहीं लगाने वालों से स्वच्छता दीदी वसूल रहीं जुर्माना

लगातार मदद के लिए आगे आ रहे लोग

संस्था ने अब तक 50 क्विंटल से ज्यादा सूखा राशन रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में बांट दिया है. संस्था की तरफ से सब्जियां, मास्क, साबुन, फल और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बांटी जा रही है. लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों और गरीब लोगों की हालत बहुत खराब है. राजधानी रायपुर में लगातार कई सामाज सेवी संस्था मदद के लिए आगे आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.