रायपुर: समाजिक संस्था 'वक्ता मंच' लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता करने में जुटी है. बीते 2 महीने से वक्ता मंच लगातार शहर के वार्डों में जाकर जरूरमंद लोगों तक राशन पहुंचा रहा है.
इसी कड़ी में वक्ता मंच ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 63 ब्रिगेडियर शहीद उस्मान वार्ड (टिकरापारा) की झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जरूरत का समान वितरण किया है. इसमें हरी सब्जी, राशन, मास्क सहित अन्य समान वितरण किया गया.
वार्ड के जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने बताया कि, वार्ड पार्षद चंद्रपाल धनकर की उपस्थिति में सोमवार को जरूरमंद लोगों को उनके जरूरत का समान वितरण किया गया. इस दौरान वार्ड के कई वरिष्ठ लोग वहां उपस्थित रहे.
राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर वार्ड के जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है और इसके रोकथाम के लिए वार्ड के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
'कोरोना से सावधानी ही बचाव है'
राशन वितरण के इस कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू और उनकी टीम के सदस्यों के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम पूरा किया गया. राशन और सब्जी वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाकर अन्य नियमों का भी पालन किया गया. वक्ता मंच ने प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने और सभी नियमों का पालन करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का भी फैसला लिया है. इसके लिए 'कोरोना से सावधानी ही बचाव है' शीर्षक के साथ शहर में पोस्टर बांटे जाने का फैसला लिया गया है.