रायपुर: सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों में काढ़ा बांटने से जागरुकता अभियान चलाया. मोवा, कालीबाड़ी चौक और गुढ़ियारी में 500 कप से अधिक काढ़ा का वितरण किया गया. एलआईसी कालोनी में रहने वाली संध्या राज ने काढ़ा बनाकर वक्ता मंच के माध्यम से निःशुल्क काढ़े का वितरिण किया. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियां बरतने और प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की गई. साथ ही मस्क लगाने सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया.
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस दौरान भीड़ से बचने की जरूरत है. राजेश पराते ने प्रदेशवासियों के लिए कोरोना मुक्त दीपावली की कामना की है. इस जागरूकता अभियान में मंच के संयोजक शुभम साहू सहित डॉ. इंद्रदेव यदु, प्रभात यदु, देवेंद्र चावला, विवेक बेहरा, ईश्वर साहू, दुष्यंत साहू सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. मार्च महीने में घोषित किये गये पहले लॉकडाउन से ही वक्ता मंच कोरोना के खिलाफ जनजागरण और लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, प्रवासियों एवं जन सामान्य के सहयोग के लिए सक्रिय हो गया था.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ की नवदुर्गा: 'जब आप अपने काम से किसी की मदद करते हैं, सुकून मिलता है'
मंच ने राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सहायता सामग्री बड़े पैमाने पर बांटी थी. इनमें गरीबों के लिए राशन, फूड पैकेट, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, दवाइयां इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया. स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन राहत कार्यों का पूरे लॉकडाउन में वितरण किया गया. इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी उपायों की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की गई. इन सशक्त प्रयासों पर स्मार्ट सिटी रायपुर सहित अनेक संस्थाओं ने वक्ता मंच को सम्मानित किया है. वर्तमान में रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर वक्ता मंच के कार्यकर्ता शहरभर में काढ़ा व मास्क का वितरण करते हुए जागरूकता अभियान चला रहे हैं.