रायपुर: रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन सहित जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों ने राजधानी की समस्त सामाजिक संस्थाओं की बैठक ली. इस बैठक में दिवाली त्योहार के मद्देनजर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी जागरूकता अभियान को तेज करने का आह्वान किया गया था. वक्ता मंच ने संतोषी नगर के बाजार में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण दूसरी लहर आने की संभावना है. दूसरी ओर दिवाली का त्योहार सावधानियों के लोग ढिलाई बरत रहे हैं.
जागरूकता कार्यक्रम के जरिए से जनमानस से बाजार में भीड़ से बचने, मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने, निश्चित अंतराल पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने और प्रशासन ने निर्देश जारी कर पालन करने की अपील की. यह जागरूकता अभियान दिवाली तक जारी रहेगा और इसके बाद प्रशासन के निर्देशानुसार आगे बढ़ाया जाएगा. इस जागरूकता अभियान में 300 से ज्यादा मास्क फ्री में बांटे गए हैं. इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को मास्क पहनाए और उन्हें नियमों का पालन करने की समझाइश दी. मास्क अवश्य पहने की अपील करते हुए पूरे क्षेत्र में माईक से प्रचार भी किया गया.
लोगों की दी दिवाली की बधाई
इस अभियान में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, दुष्यंत साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, प्रभात यदु, अरविंद राव, अमन टंडन सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वक्ता मंच ने कोरोना मुक्त त्योहार की कामना करते हुए प्रदशवासियों को दिवाली त्योहार की शुभकामनाएं दी. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार से राजधानी के प्रमुख चौराहों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का निवेदन करते हुए सघन माईक से प्रचार अभियान चलाया जाएगा.