ETV Bharat / state

नवा रायपुर अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए मिलेगी सुविधाएं - अटल नगर में बनेगा यूटिलिटी सेंटर

नवा रायपुर के अटल नगर में यूटिलिटी सेंटर शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने इसकी जानकारी दी है.

Atal Nagar Nava Raipur
अटल नगर नया रायपुर
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 12:55 PM IST

रायपुर: अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए अब हर किलोमीटर पर यूटिलिटी सेंटर बनाने की योजना चल रही है. बारिश से पहले सेक्टर 27 में पहला सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. इसके बाद एक-एक कर सभी सेक्टर्स में सेंटर बनाए जाएंगे. इन सेंटरों का संचालन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने इसकी जानकारी दी है.

ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बसाहट नहीं बढ़ने को लेकर पड़ताल कराई गई थी. इसमें निकलकर सामने आया था कि दूर-दूर तक सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोग यहां नहीं रहना चाहते हैं. ऐसे में विकास प्राधिकरण ने हरेक किलोमीटर की दूरी पर यूटिलिटी सेंटर खोलने का फैसला लिया है. इन सेंटरों में छोटी-छोटी दुकानें ठेके पर दी जाएंगी. यूटिलिटी सेंटर में डेली नीड्स के अलावा राशन, फल, दूध, किराना और सभी जरूरत की चीजें मिलेंगी.

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क

घर बनाने की शर्तों पर मिलेगी ढील

नवा रायपुर में यूटिलिटी सेंटर के साथ लोगों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. हर आवासीय सेक्टर की मेन रोड तक अप्रोच रोड बनाई जाएगी, ताकि वहां रहने वाले लोगों को बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो. इसके साथ ही लोगों को घर बनाने और बसाने के नियम की शर्तों में भी ढील दी जाएगी. नवा रायपुर में प्लॉट लेने वाले लोग अब 3 साल की जगह 5 साल के अंदर मकान बना सकेंगे. आने वाले समय में सभी सेक्टरों में रहने वाले लोगों को यूटिलिटी सेंटर की सुविधा मिलेगी. उन्हें छोटे-छोटे सामानों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

यूटिलिटी सेंटर से लोगों को मिलोगी सुविधा

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने बताया कि आवासीय सेक्टरों के प्लॉट में लोगों ने रुचि ली है, इसलिए हम हर सेक्टर में यूटिलिटी सेंटर ला रहे हैं, ताकि वहां बसने वालों को सुविधाएं मिल सकें.

रायपुर: अटल नगर में लोगों की बसाहट के लिए अब हर किलोमीटर पर यूटिलिटी सेंटर बनाने की योजना चल रही है. बारिश से पहले सेक्टर 27 में पहला सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. इसके बाद एक-एक कर सभी सेक्टर्स में सेंटर बनाए जाएंगे. इन सेंटरों का संचालन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने इसकी जानकारी दी है.

ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बसाहट नहीं बढ़ने को लेकर पड़ताल कराई गई थी. इसमें निकलकर सामने आया था कि दूर-दूर तक सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोग यहां नहीं रहना चाहते हैं. ऐसे में विकास प्राधिकरण ने हरेक किलोमीटर की दूरी पर यूटिलिटी सेंटर खोलने का फैसला लिया है. इन सेंटरों में छोटी-छोटी दुकानें ठेके पर दी जाएंगी. यूटिलिटी सेंटर में डेली नीड्स के अलावा राशन, फल, दूध, किराना और सभी जरूरत की चीजें मिलेंगी.

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क

घर बनाने की शर्तों पर मिलेगी ढील

नवा रायपुर में यूटिलिटी सेंटर के साथ लोगों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. हर आवासीय सेक्टर की मेन रोड तक अप्रोच रोड बनाई जाएगी, ताकि वहां रहने वाले लोगों को बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो. इसके साथ ही लोगों को घर बनाने और बसाने के नियम की शर्तों में भी ढील दी जाएगी. नवा रायपुर में प्लॉट लेने वाले लोग अब 3 साल की जगह 5 साल के अंदर मकान बना सकेंगे. आने वाले समय में सभी सेक्टरों में रहने वाले लोगों को यूटिलिटी सेंटर की सुविधा मिलेगी. उन्हें छोटे-छोटे सामानों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

यूटिलिटी सेंटर से लोगों को मिलोगी सुविधा

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ अयाज तंबोली ने बताया कि आवासीय सेक्टरों के प्लॉट में लोगों ने रुचि ली है, इसलिए हम हर सेक्टर में यूटिलिटी सेंटर ला रहे हैं, ताकि वहां बसने वालों को सुविधाएं मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.