रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरंग नगर पालिका में चुनावी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं में दावेदारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं.
ETV भारत ने चुनाव और मुद्दों को लेकर आरंग के पार्षदों और जनता से बातचीत की. लोगों ने आरोप लगाया कि 'नगर पालिका के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. नालियों के ऊपर नालियां बनाई गई हैं. सड़क के ऊपर सड़क बनाई जा रही है. कुछ समय पहले बाजार का निर्माण किया गया था, लेकिन आज वह खराब हालत में है'.
पढ़ें :पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का इंटेलिजेंस हुआ फेल : मोहन मरकाम
'आरंग के सबसे बड़े झलमला तालाब के नाम पर करोड़ों रुपए स्वीकृत हुए, लेकिन आज भी उसके अंदर नालियों का गंदा पानी बह रहा है, जिसके कारण फाइलेरिया का खतरा बढ़ गया है'. बता दें कि आरंग विधानसभा से ही नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया आते हैं.