छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 414 केस हो गए है. जिनमें से 314 एक्टिव केस है और 100 लोग ठीक हो चुके है. वहीं कोरोना वायरस से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 400 के पार, कुल एक्टिव केस 314 - रायपुर न्यूज
20:50 May 29
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 314 एक्टिव केस
18:17 May 29
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.
14:15 May 29
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई.
09:47 May 29
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हुई
रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हो गई है. जिसमें कुल एक्टिव केस 315 हैं. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. यहां से 81 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर बिलासपुर है. यहां से 46 मरीज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव है. यहां से 34 एक्टिव केस हैं. वही प्रदेश में अब तक 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेली जिला है. राहत की बात ये है कि नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.
देखिए किस जिले में कितने मरीज-
- मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस.
- बिलासपुर में 46 एक्टिव केस.
- राजनांदगांव और बालोद जिले में 34 एक्टिव केस.
- जशपुर और बलौदाबाजार में 16-16 एक्टिव केस.
- बेमेतरा में 15 कोरोना के एक्टिव केस.
- रायगढ़ में 13 कोरोना के एक्टिव केस.
- कोरबा में 12 एक्टिव केस.
- जांजगीर-चांपा में कोरोना के 10 एक्टिव केस.
- बलरामपुर में 9 एक्टिव केस.
- कोरिया में कोरोना के 8 एक्टिव केस.
20:50 May 29
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 314 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 414 केस हो गए है. जिनमें से 314 एक्टिव केस है और 100 लोग ठीक हो चुके है. वहीं कोरोना वायरस से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.
18:17 May 29
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.
14:15 May 29
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई.
09:47 May 29
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हुई
रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हो गई है. जिसमें कुल एक्टिव केस 315 हैं. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. यहां से 81 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर बिलासपुर है. यहां से 46 मरीज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव है. यहां से 34 एक्टिव केस हैं. वही प्रदेश में अब तक 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेली जिला है. राहत की बात ये है कि नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.
देखिए किस जिले में कितने मरीज-
- मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस.
- बिलासपुर में 46 एक्टिव केस.
- राजनांदगांव और बालोद जिले में 34 एक्टिव केस.
- जशपुर और बलौदाबाजार में 16-16 एक्टिव केस.
- बेमेतरा में 15 कोरोना के एक्टिव केस.
- रायगढ़ में 13 कोरोना के एक्टिव केस.
- कोरबा में 12 एक्टिव केस.
- जांजगीर-चांपा में कोरोना के 10 एक्टिव केस.
- बलरामपुर में 9 एक्टिव केस.
- कोरिया में कोरोना के 8 एक्टिव केस.