रायपुर : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए CAA के माध्यम से ट्रिपल तलाक और 370 की भड़ास निकालने की कोशिश कर रही है'.
कांग्रेस पर जमकर बरसे
मौर्य ने कहा कि, 'कांग्रेस का कहना है कि देश में आर्थिक मंदी है. युवाओं के पास आज जॉब नहीं है. विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है वो मुद्दाविहीन होने के कारण ये सब बोल रहा है'.
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार गरीबों के झोपड़े को पक्के घर में बदलते हुए नहीं देख सकती. गरीबों के घर में बिजली होना स्वीकार नहीं कर सकती. गरीबों के घर में शौचालय बने हों ये सब स्वीकार नहीं कर सकती. कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ी जाति, दलित और आदिवासियों की दुश्मन पार्टी है'.