रायपुर: तीन कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन किया. हालांकि रायपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में सीआरपीएफ बल, रायपुर पुलिस और आरपीएफ भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha ) ने तीन कृषि कानून को वापस लेने के नारे लगाए. इस दौरान ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें: पत्थलगांव हादसे के बाद जशपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन की अगुवाई की
किसान नेता हरप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन देशभर के सभी जिलों में किया जा रहा है. इस कड़ी में रायपुर में भी रेल रोको आंदोलन चल रहा है. सभी संगठन और मोर्चा के कार्यकर्ता यहां एकत्र होकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं.
किसान कानून और लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध
किसान नेता ने कहा कि, राजधानी में आज 4 घंटे का हमारा रेल रोको आंदोलन है. इसके साथ में लखीमपुर में जो घटना हुई है. उसका भी हम विरोध करते हैं और आरोपियों की सजा की मांग करते हैं. ऐसे तमाम मांगों को लेकर हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम ऐसे ही चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई किसान कानून और लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसान के समर्थन में संयुक्त मोर्चा किसान और छत्तीसगढ़ किसान सभा ने रेल रोको अभियान चलाया .