रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रायपुर पहुंची. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना (Union Minister Smriti Irani targeted Congress government ) साधा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज 8 वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं के प्रति विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना प्रदेश के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है.
पीएम ने देश बचाने का काम किया: स्मृति ईरानी ने कहा कि साल 2013-14 में कांग्रेस की सरकार जिसकी मुखिया सोनिया गांधी थी, उस सरकार में मात्र पूरे बजट में मात्र 98000 करोड़ ही देश की महिलाओं के लिए इंगित किया गया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 2022 -23 के बजट में 1 लाख 71 हजार करोड़ रुपए देश की बहनों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिए गए. भारत के प्रशासनिक इतिहास में पहली बार इन 8 वर्षों में 25 करोड़ बहनों का बैंक का खाता खुला है. भारत के प्रशासनिक, राजनीतिक इतिहास में पहली बार 11 करोड़ गरीब बहनों को शौचालय मिला है. भारत के इतिहास में पहली बार 10 करोड़ गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत का सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य का सहारा मिला है. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि जब वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दी. तब भारत एक देश ऐसा बना. जिन्होंने 25 महीने 80 करोड़ भारतीय नागरिकों के घर तक मुफ्त का राशन पहुंचाया. 100 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मुफ्त में ही भारत में निर्मित वैक्सीन पहुंचाकर लोगों की जान बचाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची रायपुर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कांग्रेस अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं करती कम: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज कांग्रेस के नेतृत्व को धरना करने के लिए भी स्मृति ईरानी के चित्र की दरकार पड़ी. उनका नेतृत्व इतना खोखला हो गया है क्योंकि आधे उनके नेता देश में कब है विदेश में कब है शायद उनके कार्यकर्ताओं को ज्ञात हो कि आज कांग्रेस को धरना करने के लिए भी स्मृति ईरानी के चित्र की जरूरत पड़ती है. लेकिन जब राजनीतिक चरित्र देखें. यह सत्य है के पेट्रोल में 9 रुपए और डीजल में 7 रुपए घटा कर महंगाई का भार जनता पर ना पड़े, इसलिए एक लाख करोड़ का बोझ प्रधानमंत्री ने स्वयं भारत सरकार पर रखा. प्रति सिलेंडर 200 रुपए कम, उज्जवला की जितनी लाभार्थी बहने हैं, उन्हें भी यह वरदान भारत सरकार ने दिया है. भारत सरकार बार-बार चाहे वह मुक्त की वैक्सीन हो या मुफ्त का राशन हो, एक लाख करोड़ के डीजल-पेट्रोल का दाम कम करके भारत सरकार ने यह मानवीय कार्य राष्ट्रहित में करते रहती है.प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस की सरकार अपने प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम क्यों नहीं करती.