ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची रायपुर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज रायपुर (Union Minister Smriti Irani held meeting in Raipur ) पहुंची. इस दौरान अनिला भेड़िया से महिला एवं बाल विकास सहित आंगनबाड़ी जैसे मुद्दों पर उनकी चर्चा हुई.

Union Minister for Women and Child Development Smriti Irani
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:13 PM IST

रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में सब जोनल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल के कार्यों और उपलब्धियों को बताया गया. इस बैठक में देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 25 सालों के उद्देश्य की पूर्ति की चर्चा की (Union Minister Smriti Irani held meeting in Raipur) गई.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
अनिला भेड़िया ने की योजनाओं पर चर्चा: बैठक में महिलाओं और बच्चों के लिए किए गए कामों उपलब्धियों और आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई. छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बैठक में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि, मॉडल आंगनबाड़ी भवनों के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग की मांग की है. उन्होंने योजनाओं और कार्यक्रमों के विस्तार और उन्हें सुचारू रूप से संचालन के लिए केंद्रीय सरकार की सहायता की आवश्यकता बताई.

अनिला भेड़िया ने रखी कुछ मांगे: इस दौरान छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आज हमारे यहां केंद्रीय मंत्री पहुंची हैं. हम लोगों ने इनसे अपनी कुछ मांगें रखी है . इस कार्यक्रम में सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं की अपनी प्रस्तुतियां दी गई है. लेकिंन सभी कामों में केंद्र और राज्य दोनों का सहयोग होता प्राप्त होता है. किसी भी योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग रहता है. जहां एक ओर केंद्र की योजना में 60 फीसद राशि केंद्र की होती है, तो 40 फीसद राशि राज्य सरकार की होती. उसी तरह किसी योजना पर 80 फीसद केंद्र और 20 फीसद राज्य का हिस्सा रहता है. किसी भी योजना में अकेले केंद्र की सहभागिता नहीं होती है. राज्य भी उतना सहभागी रहता है.

यह भी पढ़ें: जब स्मृति ईरानी बनीं आंगनबाड़ी शिक्षिका, बच्चों से पूछा खरगोश देखा क्या ?

सखी वन स्टॉप सेंटर पर चर्चा: अनिला भेड़िया ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री से हमने अपनी मांगे रखी है... प्रदेश में सखी वन स्टॉप सेंटर में कई बिल्डिंग नहीं बनी है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए जो केंद्र सरकार से भवनों के लिए बजट आ रहा है, उसमें भी राशि बढ़ाकर देने की मांग की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग रखी है. सभी मांगे केंद्रीय मंत्री ने सुनी है. अगर उनके द्वारा मांग कर दिया जाता है तो अच्छी बात होगी.

रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में सब जोनल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल के कार्यों और उपलब्धियों को बताया गया. इस बैठक में देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 25 सालों के उद्देश्य की पूर्ति की चर्चा की (Union Minister Smriti Irani held meeting in Raipur) गई.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
अनिला भेड़िया ने की योजनाओं पर चर्चा: बैठक में महिलाओं और बच्चों के लिए किए गए कामों उपलब्धियों और आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई. छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बैठक में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि, मॉडल आंगनबाड़ी भवनों के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग की मांग की है. उन्होंने योजनाओं और कार्यक्रमों के विस्तार और उन्हें सुचारू रूप से संचालन के लिए केंद्रीय सरकार की सहायता की आवश्यकता बताई.

अनिला भेड़िया ने रखी कुछ मांगे: इस दौरान छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आज हमारे यहां केंद्रीय मंत्री पहुंची हैं. हम लोगों ने इनसे अपनी कुछ मांगें रखी है . इस कार्यक्रम में सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं की अपनी प्रस्तुतियां दी गई है. लेकिंन सभी कामों में केंद्र और राज्य दोनों का सहयोग होता प्राप्त होता है. किसी भी योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग रहता है. जहां एक ओर केंद्र की योजना में 60 फीसद राशि केंद्र की होती है, तो 40 फीसद राशि राज्य सरकार की होती. उसी तरह किसी योजना पर 80 फीसद केंद्र और 20 फीसद राज्य का हिस्सा रहता है. किसी भी योजना में अकेले केंद्र की सहभागिता नहीं होती है. राज्य भी उतना सहभागी रहता है.

यह भी पढ़ें: जब स्मृति ईरानी बनीं आंगनबाड़ी शिक्षिका, बच्चों से पूछा खरगोश देखा क्या ?

सखी वन स्टॉप सेंटर पर चर्चा: अनिला भेड़िया ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री से हमने अपनी मांगे रखी है... प्रदेश में सखी वन स्टॉप सेंटर में कई बिल्डिंग नहीं बनी है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए जो केंद्र सरकार से भवनों के लिए बजट आ रहा है, उसमें भी राशि बढ़ाकर देने की मांग की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग रखी है. सभी मांगे केंद्रीय मंत्री ने सुनी है. अगर उनके द्वारा मांग कर दिया जाता है तो अच्छी बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.