रायपुर: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. उन्होंने बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले, केंद्र और राज्य के बीच संबंधों पर अपनी बात रखी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराहट बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के तीन अफसरों को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली बुलाया था. हालांकि राज्य ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए फिर अफसर भेजने से इनकार कर दिया.
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी की बातों को याद करते हुए कहा कि राज्य की कोई भी सरकार हो, केंद्र और राज्य सरकार के संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए. राज्य सरकार यदि अपनी प्रतिष्ठा की बात करते हुए किसी अधिकारी को भेजे ही नहीं तो यह अच्छे संकेत नहीं है. ये ठीक परंपरा नहीं हैं, टकराहट की स्थिति भारतीय लोकतंत्र को मजबूत नहीं बल्कि कमजोर करेगी.
मंत्री प्रह्लाद पटेल से जब टीएमसी में हो रहे इस्तीफे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे अभी बंगाल ही जा रहें हैं, 24 दिसंबर तक वहा रहेंगे, लौटने के बाद वे इसका जवाब देंगे.
पढ़ें-गृह मंत्रालय और बंगाल के अफसरों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए होगी बातचीत
प. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. बीजेपी ने मिशन बंगाल को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. 19 दिसंबर को अमित शाह बंगाल के दौरे पर रहेंगे. बीजेपी ने प. बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी अभियान तेज कर दिया है. ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले सुवेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुवेंदु 19 दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी हुए बागी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला लिया है. बता दें, ममता बनर्जी सरकार के बेहद करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधान सभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था. सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से TMC विधायक हैं. वह ममता सरकार में परिवहन मंत्री थे. गुरुवार को उन्होंने इस्तीफा दिया था.
पढ़ें-टीएमसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने से बाबुल सुप्रियो असहज
बंगाल प्रवास पर अमित शाह
अमित शाह के बंगाल प्रवास के पहले दिन की शुरुआत कोलकाता में स्थित श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम में सुबह 10.45 बजे स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजिल अर्पित करने के साथ होगी. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे वे मेदिनीपुर स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद वह यहां स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. 19 दिसंबर को ही अमित शाह मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव जाएंगे और दोपहर डेढ़ बजे एक किसान परिवार के यहां भोजन करेंगे.