रायपुर: आकांक्षी जिलों का दौरा करने लगातार केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस कड़ी में बस्तर जिले का दौरा करने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 2 दिन के प्रवास पर बस्तर आ रहे है. मेघवाल शुक्रवार को दिल्ली से हैदराबाद होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे और 1:30 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों से केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे. शनिवार को केंद्रीय मंत्री जिलों का दौरा करेंगे और 2:00 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसके बाद शाम को 4:00 बजे केंद्रीय मंत्री वापस हैदराबाद होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि 30 अप्रैल तक प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों का दौरा करने 9 केंद्रीय मंत्री प्रदेश पहुंचेंगे. 14 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महासमुंद का दौरा किया था. 18 अप्रैल यानी सोमवार को 4 केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगांव, भानुप्रताप सिंह वर्मा कांकेर, देवुसिंह चौहान दंतेवाड़ा और अश्विनी कुमार चौबे कोरबा प्रवास पर आए थे.