रायपुर: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां बीजापुर में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल प्रक्रिया में केन्द्रीय मंत्री शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को कांग्रेस का एटीएम कहा. साथ ही कई मुद्दों को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला.
-
माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री @ianuragthakur जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आगमन पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर मंत्री जी बीजापुर में प्रातः 11 बजे नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/1fC9KPQwJJ
">माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री @ianuragthakur जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आगमन पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023
इस अवसर पर मंत्री जी बीजापुर में प्रातः 11 बजे नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/1fC9KPQwJJमाननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री @ianuragthakur जी का माता कौशल्या की भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आगमन पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023
इस अवसर पर मंत्री जी बीजापुर में प्रातः 11 बजे नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/1fC9KPQwJJ
जनता छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनने नहीं देगी (People not allow CG to become Congress ATM): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में जनता भूपेश बघेल सरकार के घोटालों से तंग आ चुकी है.लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का एटीएम बन जाए. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूट रही है.इस बार कांग्रेस की हार तय है. इस बार का चुनावी माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के पक्ष में है. 'पीएम मोदी ने राज्य के लिए कई योजनाएं सुनिश्चित की हैं. उनके नेतृत्व में कई परियोजनाएं पूरी हो रही हैं और कई का उद्घाटन किया गया है. हमने लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए हैं. लोगों को पिछले 30 महीनों से सब्सिडी वाला अनाज मिल रहा है. यह सब उन लोगों को दिया गया था, जिनको जरूरत थी. यह कभी भी धर्म और जाति के आधार पर नहीं दिया गया. जनता बीजेपी के पक्ष में है."
-
छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है,उसका प्रमुख कारण प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी। एक के बाद दूसरा प्रोजेक्ट दिया। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा धान खरीदने के लिए उपलब्ध कराए।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दूसरी ओर जनता त्रस्त है। यहां की सरकार… pic.twitter.com/HaoSA4bGRC
">छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है,उसका प्रमुख कारण प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी। एक के बाद दूसरा प्रोजेक्ट दिया। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा धान खरीदने के लिए उपलब्ध कराए।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023
दूसरी ओर जनता त्रस्त है। यहां की सरकार… pic.twitter.com/HaoSA4bGRCछत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है,उसका प्रमुख कारण प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी। एक के बाद दूसरा प्रोजेक्ट दिया। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा धान खरीदने के लिए उपलब्ध कराए।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023
दूसरी ओर जनता त्रस्त है। यहां की सरकार… pic.twitter.com/HaoSA4bGRC
ये हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक: बीजेपी ने नवंबर में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य के नाम भी शामिल हैं."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार केन्द्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. इस बीच शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ आए. यहां उन्होंने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में जनता का वोट होने की बात कही. वहीं, अब तक केन्द्रीय मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.