रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त जारी की है. इस योजना के तहत 31 करोड़ 69 लाख राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को भी सीएम भूपेश बघेल ने राशि जारी की है.
-
LIVE: बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा.) हितग्राही राशि अंतरण कार्यक्रम #छत्तीसगढ़_नहीं_रुकेगा https://t.co/uXMSkDEhWo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा.) हितग्राही राशि अंतरण कार्यक्रम #छत्तीसगढ़_नहीं_रुकेगा https://t.co/uXMSkDEhWo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023LIVE: बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा.) हितग्राही राशि अंतरण कार्यक्रम #छत्तीसगढ़_नहीं_रुकेगा https://t.co/uXMSkDEhWo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023
तीन महीनों में करीब 80 करोड़ रुपए ट्रांसफर: बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त के अंतर्गत 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं युवाओं के खाते में राशि अंतरित की गई. सीएम भूपेश बघेल 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की तीसरी किश्त जारी किया है. पिछले ही महीने 1 लाख 5 हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था. इस तरह इस महीने हितग्राहियों की संख्या बढ़कर 11 हजार 151 पहुंच गई है. बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है. तीसरी किश्त को शामिल करें, तो युवाओं के खाते में भूपेश सरकार ने अब तक तीन महीनों में 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किया हैं.
-
अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज #प्रधानमंत्री_आवास_योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को जारी की 151 करोड़ रुपये की राशि। #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #Raipur #Chhattisgarh @RaipurDistrict #PMAY #CGModel… pic.twitter.com/Gt71LqFVAA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज #प्रधानमंत्री_आवास_योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को जारी की 151 करोड़ रुपये की राशि। #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #Raipur #Chhattisgarh @RaipurDistrict #PMAY #CGModel… pic.twitter.com/Gt71LqFVAA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 30, 2023अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज #प्रधानमंत्री_आवास_योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को जारी की 151 करोड़ रुपये की राशि। #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #Raipur #Chhattisgarh @RaipurDistrict #PMAY #CGModel… pic.twitter.com/Gt71LqFVAA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 30, 2023
पीएम आवास योजना की राशि जारी: सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को भी राशि जारी की है. इसके तहत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
हितग्राहियों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण: शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ते के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. विभिन्न संस्थाओं में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 3318 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा 2916 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द ही शुरु होगा.
बिलासपुर दौरे पर सीएम भूपेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे. सीएम भूपेश बिलासपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बिलासपुर के गुजराती समाज भवन टिकरापारा में दोपहर 3 बजे भारतीय जैन संगठना बिलासपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 4.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे.