ETV Bharat / state

Youth Drowned In Raipur: रायपुर के ब्लू वाटर झील में बड़ा हादसा, तीन युवकों की डूबने से मौत - माना थाना पुलिस

रविवार को राजधानी रायपुर के बाहरी इलाके में मौजूद ब्लू वाटर झील में बड़ा हादसा हो गया. यहां घूमने आये चार दोस्तों के ग्रुप में से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. माना पुलिस ने तीनों युवको का शव बरामद कर लिया है. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है.

blue water lake near Raipur
रायपुर के ब्लू वाटर झील
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 8:03 PM IST

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट के पास मौजूद ब्लू वाटर झील में बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को यहां सैर करने आये 4 युवक तैरने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. चार में से तीन युवकों की झील में डूबने मौत हो गई. झील से 2 डेडबॉडी को माना पुलिस ने रविवार की रात बरामद कर लिया था. तीसरी डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया. रविवार की शाम अंधेरा होने के बाद तीसरे युवक नदीम अंसारी की डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "चारों युवक रायपुर के बिरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो रविवार की दोपहर माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने के लिए गए थे. चारों युवक जिसमें नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आलम और असगर अली शामिल थे. चारों युवक ब्लू वाटर में पहुंचने के बाद नहाने के लिए नीचे उतरे थे. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके तीन युवक ब्लू वाटर की गहराई में चले गए. जिसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रविवार को फैजल आलम और शाहबाज अंसारी के डेड बॉडी को रिकवर कर लिया था. जिसके बाद सोमवार की सुबह नदीम अंसारी के शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया."

कोंडागांव: पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत
बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, शव बरामद
बलौदा बाजार: नहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में मातम

दो शव निकाले, एक की तलाश जारी: पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम ने रविवार की शाम 6 बजे ब्लू वाटर में डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण गोताखोरों को युवकों की डेड बॉडी खोजने में काफी परेशानी हुई. सर्चलाइट की मदद से भी ब्लू वाटर खदान में गोताखोर खोजबीन में लगे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. आखिरकार सोमवार की सुबह लापता युवक नदीम अंसारी की डेडबॉडी पुलिस ने बरामद कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, अजगर और उसके साथियों ने गूगल पर सर्च कर जानकारी जुटाने के बाद ब्लू वाटर खदान में पहुंचे थे. अजगर और उसके 3 साथी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं. जिनकी उम्र लगभग 18 से 20 साल के आसपास की है. नदी, तालाबों या झीलों में नहाने के दौरान हादसे में जान गंवाने के कई मामले सामने आये हैं. बावजूद इसके लोग अपनी और अपनों की जान खतरे में डालते हैं. कहीं भी गहरे पानी में बिना सुरक्षा के नहाने उतरना जोखिम भरा होता है.

(स्त्रोत - पीटीआई)

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट के पास मौजूद ब्लू वाटर झील में बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को यहां सैर करने आये 4 युवक तैरने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. चार में से तीन युवकों की झील में डूबने मौत हो गई. झील से 2 डेडबॉडी को माना पुलिस ने रविवार की रात बरामद कर लिया था. तीसरी डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया. रविवार की शाम अंधेरा होने के बाद तीसरे युवक नदीम अंसारी की डेडबॉडी को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "चारों युवक रायपुर के बिरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो रविवार की दोपहर माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने के लिए गए थे. चारों युवक जिसमें नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आलम और असगर अली शामिल थे. चारों युवक ब्लू वाटर में पहुंचने के बाद नहाने के लिए नीचे उतरे थे. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके तीन युवक ब्लू वाटर की गहराई में चले गए. जिसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रविवार को फैजल आलम और शाहबाज अंसारी के डेड बॉडी को रिकवर कर लिया था. जिसके बाद सोमवार की सुबह नदीम अंसारी के शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया."

कोंडागांव: पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत
बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, शव बरामद
बलौदा बाजार: नहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में मातम

दो शव निकाले, एक की तलाश जारी: पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम ने रविवार की शाम 6 बजे ब्लू वाटर में डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण गोताखोरों को युवकों की डेड बॉडी खोजने में काफी परेशानी हुई. सर्चलाइट की मदद से भी ब्लू वाटर खदान में गोताखोर खोजबीन में लगे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. आखिरकार सोमवार की सुबह लापता युवक नदीम अंसारी की डेडबॉडी पुलिस ने बरामद कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, अजगर और उसके साथियों ने गूगल पर सर्च कर जानकारी जुटाने के बाद ब्लू वाटर खदान में पहुंचे थे. अजगर और उसके 3 साथी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं. जिनकी उम्र लगभग 18 से 20 साल के आसपास की है. नदी, तालाबों या झीलों में नहाने के दौरान हादसे में जान गंवाने के कई मामले सामने आये हैं. बावजूद इसके लोग अपनी और अपनों की जान खतरे में डालते हैं. कहीं भी गहरे पानी में बिना सुरक्षा के नहाने उतरना जोखिम भरा होता है.

(स्त्रोत - पीटीआई)

Last Updated : Jun 12, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.