ETV Bharat / state

Two wheeler thief gang exposed: रायपुर में दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - मौदहापारा थाना

रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगभग 20 दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग अलग स्थानों के साथ ही सूने मकानों में दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

Two wheeler thief gang exposed
दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:03 PM IST

रायपुर: पुलिस गिरफ्त में आए चार चोर शातिर और प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये दोपहया वाहन को बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में धारा 457, 380 के तहत वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था.


पुलिस ने किया मामले का खुलासा: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी रायपुर जिले के मौदहापारा थाना, डीडी नगर थाना, आरंग थाना सहित राजधानी में कई जगहों पर दोपहिया वाहनों के केस इन आरोपियों पर दर्ज है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपी इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के लगभग 10 लाख रुपए के 20 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पकड़े गए 3 आरोपी रायपुर जिले के और 1 आरोपी कांकेर जिले का निवासी है."



पुलिस ने टीम बना कर की जांच: एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस टीम ने इस केस में जांच की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में अपने मुखबिर की मदद ली. तब जाकर आरोपियों तक पुलिस की टीम पहुंच पाई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Fire In Raipur Magic Paint House: रायपुर में लगी भीषण आग, एक महिला के झुलसने की खबर

अलग अलग जगह के रहने वाले हैं आरोपी: पकड़े गए आरोपी पुखराज जोशी थाना पुरानी बस्ती रायपुर, त्रिलोक शर्मा थाना गुढ़ियारी रायपुर, जितेंद्र सोलंकी थाना गुढ़ियारी रायपुर, और अरविंद जुर्री थाना चारामा जिला कांकेर का रहने वाला है. पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी करने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

रायपुर: पुलिस गिरफ्त में आए चार चोर शातिर और प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये दोपहया वाहन को बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में धारा 457, 380 के तहत वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था.


पुलिस ने किया मामले का खुलासा: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी रायपुर जिले के मौदहापारा थाना, डीडी नगर थाना, आरंग थाना सहित राजधानी में कई जगहों पर दोपहिया वाहनों के केस इन आरोपियों पर दर्ज है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपी इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के लगभग 10 लाख रुपए के 20 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पकड़े गए 3 आरोपी रायपुर जिले के और 1 आरोपी कांकेर जिले का निवासी है."



पुलिस ने टीम बना कर की जांच: एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस टीम ने इस केस में जांच की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में अपने मुखबिर की मदद ली. तब जाकर आरोपियों तक पुलिस की टीम पहुंच पाई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Fire In Raipur Magic Paint House: रायपुर में लगी भीषण आग, एक महिला के झुलसने की खबर

अलग अलग जगह के रहने वाले हैं आरोपी: पकड़े गए आरोपी पुखराज जोशी थाना पुरानी बस्ती रायपुर, त्रिलोक शर्मा थाना गुढ़ियारी रायपुर, जितेंद्र सोलंकी थाना गुढ़ियारी रायपुर, और अरविंद जुर्री थाना चारामा जिला कांकेर का रहने वाला है. पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी करने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.