रायपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के सूरत (Unity Cup cricket tournament in surat ) में डीसीसीआई (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा सरदार पटेल यूनिटी कप का आयोजन किया गया ( two players selected from Chhattisgarh) है.इस यूनियन कप में टी20 व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ के दो प्लेयर को चुना गया है, जिसमें "सुनील राव" और "पोषण ध्रुव" है. टी20 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर से 34 खिलाड़ी भाग लेंगे.पहली बार इस तरीके का टूर्नामेंट भारत में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है.
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 6 टी20 मैचेस : सरदार पटेल यूनिटी कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 अक्टूबर को सूरत में होगा. वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 6 टी20 मैच खेला जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 2 टीमें हिस्सा ले रही है. जिनके नाम "इंडिया ए" और "रेस्ट ऑफ इंडिया" हैं.
टूर्नामेंट में पूरे भारत से कुल 34 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा : इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से कुल 34 खिलाड़ी खेलेंगे.उत्तर प्रदेश के सोमजीत सिंह टीम "इंडिया-ए" की कप्तानी करेंगे. वही पंजाब के वीर सिंह संधू "रेस्ट ऑफ इंडिया" टीम का नेतृत्व करेंगे.इन दोनों टीमों में पूरे भारत के व्हीलचेयर क्रिकेटरों का मिश्रण होगा. यूनिटी कप के लिए छत्तीसगढ़ के 2 व्हीलचेयर क्रिकेटरों का चयन किया गया है.Unity Cup Cricket Tournament 2022