रायपुर: जिले के तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत छपोरा गांव में कृष्णम इंडस्ट्रीज में हादसा हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है. मजदूर का इलाज तिल्दा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मृतक के परिजनों ने बुधवार सुबह कृष्णम इंडस्ट्रीज पहुंचकर मुआवजे की मांग की. कृष्णम इंडस्ट्री के गेट पर ताला लगा था. जिसके बाद मृतक के परिजन कुछ देर हंगामा करने के बाद शांत हो गए. तिल्दा नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कृष्णम इंडस्ट्रीज के खिलाफ अब तक कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है.
एक साल पहले हुई थी शादी : चश्मदीदों की मानें तो दोनों मजदूर इंडस्ट्री में शेड लगा रहे थे. उसी दौरान शेड की पाइप खिसकने से यह गंभीर हादसा हुआ है. मृतक शुभम वर्मा की शादी 1 साल पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें- कंपनी की कार लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या है पुलिस का बयान : तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि "मंगलवार को छपोरा ग्राम में स्थित कृष्णम इंडस्ट्रीज में शेड निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. उसी दौरान अचानक शेड का पाइप खिसका, जिसमें शुभम वर्मा की मौत हो गई.दूसरे मजदूर शिवचरण निर्मलकर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. कंपनी की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि भी दी जाएगी. लेकिन मुआवजा राशि कब मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है.