ETV Bharat / state

रायपुर: दो प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों को मिली नई पदस्थापना - प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों की नई पदस्थापना

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने मंगलवार को दो प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों की नई पदस्थापना की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन में कसावट लाने क लिए ये कार्रवाई की गई है.

new posting in raipur police
रायपुर पुलिस प्रशासन में नई पदस्थापना
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:47 AM IST

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने मंगलवार को दो प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों की नई पदस्थापना की है. आदेश के मुताबिक प्रधान आरक्षक मार्तंड सिंह को थाना आमानाका से साइबर सेल में पदस्थ कर दिया है . दूसरे प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार मिश्रा को थाना अभनपुर से राजधानी के थाना डीडी नगर में पदस्थ किया है.

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने 10 आरक्षकों को भी दूसरी जगह पदस्थ किया है. जिसमें आरक्षक हिमांशु राठौर को थाना गोल बाजार से साइबर सेल पदस्थ किया है.

  • रोहित पटेल को कंट्रोल रूम से साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • संतोष दुबे को जिला विशेष शाखा से साइबर सेल में पदस्थ कर दिया गया है.
  • विकास क्षत्रिय को थाना खमतराई से थाना सिविल लाइन संशोधित करते हुए उन्हें साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.

साइबर ठगी को लेकर रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

  • धनंजय गोस्वामी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना खमतराई संशोधित कर साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • चिंतामणि साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र से साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • रवि प्रभाकर को थाना मौदहापारा से साइबर सेल भेजा गया है.
  • मुकेश राजपूत को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना आमानाका में पदस्थ किया गया है.
  • योगेश वर्मा को थाना आजाद चौक से थाना तिल्दा नेवरा सीसीटीएनएस कार्य के लिए पदस्थ किया गया है.
  • सुरेश कुमार साहू को थाना तेलीबांधा से माना थाना में पदस्थ किया गया है.

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने मंगलवार को दो प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों की नई पदस्थापना की है. आदेश के मुताबिक प्रधान आरक्षक मार्तंड सिंह को थाना आमानाका से साइबर सेल में पदस्थ कर दिया है . दूसरे प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार मिश्रा को थाना अभनपुर से राजधानी के थाना डीडी नगर में पदस्थ किया है.

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने 10 आरक्षकों को भी दूसरी जगह पदस्थ किया है. जिसमें आरक्षक हिमांशु राठौर को थाना गोल बाजार से साइबर सेल पदस्थ किया है.

  • रोहित पटेल को कंट्रोल रूम से साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • संतोष दुबे को जिला विशेष शाखा से साइबर सेल में पदस्थ कर दिया गया है.
  • विकास क्षत्रिय को थाना खमतराई से थाना सिविल लाइन संशोधित करते हुए उन्हें साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.

साइबर ठगी को लेकर रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

  • धनंजय गोस्वामी को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना खमतराई संशोधित कर साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • चिंतामणि साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र से साइबर सेल में पदस्थ किया गया है.
  • रवि प्रभाकर को थाना मौदहापारा से साइबर सेल भेजा गया है.
  • मुकेश राजपूत को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना आमानाका में पदस्थ किया गया है.
  • योगेश वर्मा को थाना आजाद चौक से थाना तिल्दा नेवरा सीसीटीएनएस कार्य के लिए पदस्थ किया गया है.
  • सुरेश कुमार साहू को थाना तेलीबांधा से माना थाना में पदस्थ किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.