ETV Bharat / state

रायपुर: गांजा सप्लाई करने पहुंचे 2 तस्कर गिरफ्तार - रायपुर में गांजा तस्करी

राजधानी रायपुर में दो गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये दोनों तस्कर ओडिशा से रायपुर गांजा स्पलाई करने आए थे. आरोपियों के पास से 23 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

BOTH ACCUSED ARRESTED
दोनों आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:13 PM IST

रायपुर: राजधानी के देवेंद्र नगर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद किये गए गांजे की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

दोनों आरोपी ओडिशा के मलकानगिरी से गांजे की खेप पहुंचाने रायपुर पहुंचे थे. इससे पहले वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते देवेन्द्र नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. देवेन्द्र नगर पुलिस ने दोनों को पंडरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि दो आरोपियों को करीब 23 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ओडिशा स्थित मलखानगिरी से रायपुर किसी पार्टी को माल पहुंचाने आए हुए थे. लेकिन पुलिस ने डिलीवरी के पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- बिलासपुरः 25 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें, प्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले बिलासपुर में गांजा तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को दरवाजे के अंदर छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद कार खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रही है. जिसमें गांजा परिवहन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाईपास रोड और रास्तों में नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे.

रायपुर: राजधानी के देवेंद्र नगर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद किये गए गांजे की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

दोनों आरोपी ओडिशा के मलकानगिरी से गांजे की खेप पहुंचाने रायपुर पहुंचे थे. इससे पहले वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते देवेन्द्र नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. देवेन्द्र नगर पुलिस ने दोनों को पंडरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि दो आरोपियों को करीब 23 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ओडिशा स्थित मलखानगिरी से रायपुर किसी पार्टी को माल पहुंचाने आए हुए थे. लेकिन पुलिस ने डिलीवरी के पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- बिलासपुरः 25 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें, प्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले बिलासपुर में गांजा तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को दरवाजे के अंदर छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद कार खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रही है. जिसमें गांजा परिवहन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाईपास रोड और रास्तों में नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.