रायपुर: कोरोना से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. रायपुर प्रशासन ने शनिवार से लेकर सोमवार तक शहर में कर्फ्यू लगा दिया था. कर्फ्यू खत्म होने के बाद शहर में लोगों की काफी भीड़ नजर आई.
लॉकडाउन के बावजूद कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते प्रशासन ने रायपुर में 48 घंटे कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. दो दिनों तक लोगों ने कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया. लेकिन जैसे ही मंगलवार को कर्फ्यू खत्म होते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों में नजर आने लगी. कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए.
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कानून का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काट रही है.