रायपुर: 112 में पदस्थ आरक्षकों का वर्दी में शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. दोनों आरक्षक रायपुर के तेलीबांधा थाने इलाके के डायल 112 पेट्रोलिंग वाहन में पदस्थ है. वीडियो पर पुलिस विभाग ने भी संज्ञान लिया है. वीडियो के सामने आते ही SSP अजय यादव ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के किनारे 112 की पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी कर दो आरक्षक शराब पीते हुए साफ नजर आ रहे हैं. इन दोनों आरक्षकों के नाम सुनील चंदेल और हरीशंकर नायक है.
पढ़ें: दुर्ग: कोरोना संक्रमण से BSF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत
पुलिस बर्बरता मामले में हुई थी कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की बर्बरता के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. जिसपर शासन ने भी संज्ञान लिया था. इससे पहले उरला के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया था. और कार्रवाई की बात भी लिखी थी. इसके अलावा अंबिकापुर से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था.
पढ़ें: रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस