ETV Bharat / state

कांकेर से बिहार के लिए दो भाई पैदल हुए रवाना, रायपुर में टूटी हिम्मत - कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन

कांकेर से पैदल बिहार अपने घर जाने के लिए निकले दो सगे भाईयों को रायपुर जिला प्रशासन ने लाभांडी आश्रय परिसर में ठहराया है. इन दोनों भाईयों की हिम्मत एक हफ्ते तक भटकने के बाद टूट गई, जिसके बाद दोनों भाईयों ने NGO से मदद मांगी.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 2:10 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है, जिसके कारण दूसरे राज्यों से आए लोग वापस अपने राज्य नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में लोग पैदल ही एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

ऐसा ही मामला कांकेर में सामने आया, जब यहां से पैदल बिहार अपने घर जाने के लिए दो सगे भाई निकल गए, लेकिन रायपुर तक आते-आते इनकी हिम्मत जवाब दे गई, जिसके बाद इन्होंने एक एनजीओ से मदद मांगी. फिलहाल रायपुर जिला प्रशासन ने लाभांडी आश्रय परिसर में इन्हें ठहराया है.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

जिला प्रशासन ने की मदद

जानकारी के मुताबिक कांकेर में काम करने वाले दो सगे भाई अपने घर बिहार के अररिया जाने के लिए निकले थे. ये दोनों भाई 25 मार्च से पैदल और दीगर साधनों से किसी तरह रायपुर पहुंचे, लेकिन यहां दो दिनों तक भटकने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई, जिसके बाद वे किसी सहारे की तलाश करने लगे. इसी बीच ये दोनों भाई समाजसेवी डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी के संपर्क में आए और उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

करवाई गई दोनों भाईयों के रुकने की व्यवस्था

सूचना पर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और जिला पंचायत CEO डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रैपिड रेस्पॉन्स टीम और गोलबाजार पेट्रोलिंग टीम को मोती बाग के पास भेजा. साथ ही दोनों भाईयों के भोजन की तुरंत व्यवस्था कराई. इसके बाद दोनों को लभांडी में बनाए गए आवासीय परिसर में रुकने की व्यवस्था करवाई गई. प्रशासन ने इन्हें लॉकडाउन तक यहीं रुकने के लिए कहा है. इन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिहार के लिए रवाना किया जाएगा.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

रायपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है, जिसके कारण दूसरे राज्यों से आए लोग वापस अपने राज्य नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में लोग पैदल ही एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

ऐसा ही मामला कांकेर में सामने आया, जब यहां से पैदल बिहार अपने घर जाने के लिए दो सगे भाई निकल गए, लेकिन रायपुर तक आते-आते इनकी हिम्मत जवाब दे गई, जिसके बाद इन्होंने एक एनजीओ से मदद मांगी. फिलहाल रायपुर जिला प्रशासन ने लाभांडी आश्रय परिसर में इन्हें ठहराया है.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

जिला प्रशासन ने की मदद

जानकारी के मुताबिक कांकेर में काम करने वाले दो सगे भाई अपने घर बिहार के अररिया जाने के लिए निकले थे. ये दोनों भाई 25 मार्च से पैदल और दीगर साधनों से किसी तरह रायपुर पहुंचे, लेकिन यहां दो दिनों तक भटकने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई, जिसके बाद वे किसी सहारे की तलाश करने लगे. इसी बीच ये दोनों भाई समाजसेवी डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी के संपर्क में आए और उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना

करवाई गई दोनों भाईयों के रुकने की व्यवस्था

सूचना पर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और जिला पंचायत CEO डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रैपिड रेस्पॉन्स टीम और गोलबाजार पेट्रोलिंग टीम को मोती बाग के पास भेजा. साथ ही दोनों भाईयों के भोजन की तुरंत व्यवस्था कराई. इसके बाद दोनों को लभांडी में बनाए गए आवासीय परिसर में रुकने की व्यवस्था करवाई गई. प्रशासन ने इन्हें लॉकडाउन तक यहीं रुकने के लिए कहा है. इन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिहार के लिए रवाना किया जाएगा.

Two brothers walked on foot from Kanker to Bihar during lockdown in raipur
लॉकडाउन के दौरान कांकेर से बिहार के लिए दो सगे भाई पैदल हुए रवाना
Last Updated : Apr 3, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.