रायपुर: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे आयोजित होगा. राज्यपाल रमेन डेका ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार की सुबह पुलिस परेड ग्राउण्ड में जवानों ने फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल किया. रिहर्सल के दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल: गणतंत्र दिवस परेड में 17 सुरक्षाबलों की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. परेड में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल, तेलंगाना पुलिस, नगर सेना पुलिस एवं महिला, एनसीसी गर्ल्स एवं बॉयज, घुड़सवार बल, बैंड प्लाटून पुलिस और महिला बैग पाइपर बैंड दस्ता शामिल है. परेड में तेलंगाना पुलिस का प्लाटून विशेष रूप से शामिल होगा. पूरे परेड के आयोजन के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा हैं.
मार्च पास्ट की प्रैक्टिस: रिहर्सल में मार्च पास्ट के साथ पदक अलंकरण समारोह और अन्य कार्यक्रमों का जायजा लिया गया. तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यपाल के सुरक्षा अधिकारी डीएसपी गिरीश कोरी शामिल हुए. इस दौरान निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार समारोह की गतिविधियां संचालित की गई. परेड के साथ सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने रिहर्सल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अभ्यास प्रस्तुति दी गई.