पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 71 हजार रुपए नकद सहित एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. आरोपी मदद के बहाने लोगों का एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना करते थे. जिसके बाद ट्रांजैक्शन को होल्ड कर व्यक्ति के जाने के बाद रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने दोनों को एटीएम के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.
रायपुरः दो एटीएम ठग गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी - पश्चिम बंगाल
रायपुरः पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक दर्जनभर से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर लाखों की ठगी कर चुके हैं.
दो एटीएम ठग गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 71 हजार रुपए नकद सहित एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. आरोपी मदद के बहाने लोगों का एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना करते थे. जिसके बाद ट्रांजैक्शन को होल्ड कर व्यक्ति के जाने के बाद रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने दोनों को एटीएम के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.
Intro:2002_CG_RPR_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHBT
रायपुर एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार अब तक दर्जनभर से अधिक घटनाओं में लाखों की कर चुके हैं ठगी इन ठगों से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 12 एटीएम कार्ड दोनों मोबाइल फोन 71000 रुपया नगद तथा एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया उक्त वाहन हरियाणा पासिंग का है
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश की दो शातिर ठग हुए गिरफ्तार मदद करने का झांसा देकर व एटीएम कार्ड बदल कर करते थे ठगी चार पहिया वाहन में घूम घूम कर बुजुर्ग व सीधे-साधे व्यक्तियों को बनाते थे अपना शिकार आरोपीगण वर्ष 2014 से लगातार घूम घूम कर एटीएम की ठगी की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम मुख्य आरोपी विनोद गौतम ठगी के पैसों से ही दिल्ली के दिलशाद गार्डन में खरीद चुका है 35 लाख रुपए का मकान और पांच बहनों की शादी पहचान छिपाने एटीएम के अंदर चेहरे को टोपी व रुमाल से ढक कर रखा करते थे आरोपियों ने पूछताछ में बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को एटीएम के पास से रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार पुलिस द्वारा एटीएम मशीनों के आसपास दिल्ली हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश पासिंग की गाड़ियों पर रखी जा रही थी विशेष नजर
आरोपियों द्वारा मदद के बहाने एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना कर ट्रांजैक्शन को होल्ड कर प्रार्थी की जाने के बाद रकम को अपने अन्य और विभिन्न खातों में कर लेते थे ट्रांसफर
आरोपी गण मूलता मध्य प्रदेश बा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से गुड़गांव में निवास कर रहे हैं आरोपी देशभर में घूमकर इस प्रकार के वारदात को अंजाम देते रहे हैं खाना खमतरराई की पेट्रोलिंग टीम को उसकी सूझबूझ व सजगता एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए शाबाशी दी गई आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई अपराध क्रमांक 634/ 18 , 76/ 19 थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 291/ 18 के अलावा थाना उरला एवं धरसीवा में तथा जिला बिलासपुर की थाना सकरी में अपराध क्रमांक 13 / 19 थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 50/ 19 थाना तोरवा मैं अपराध क्रमांक 23/ 19 तथा सरकंडा सिरगिट्टी तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध है
बाइट आरिफ शेख एसपी रायपुर
Body:2002_CG_RPR_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHBT
Conclusion:2002_CG_RPR_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHBT
रायपुर एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार अब तक दर्जनभर से अधिक घटनाओं में लाखों की कर चुके हैं ठगी इन ठगों से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 12 एटीएम कार्ड दोनों मोबाइल फोन 71000 रुपया नगद तथा एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया उक्त वाहन हरियाणा पासिंग का है
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश की दो शातिर ठग हुए गिरफ्तार मदद करने का झांसा देकर व एटीएम कार्ड बदल कर करते थे ठगी चार पहिया वाहन में घूम घूम कर बुजुर्ग व सीधे-साधे व्यक्तियों को बनाते थे अपना शिकार आरोपीगण वर्ष 2014 से लगातार घूम घूम कर एटीएम की ठगी की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम मुख्य आरोपी विनोद गौतम ठगी के पैसों से ही दिल्ली के दिलशाद गार्डन में खरीद चुका है 35 लाख रुपए का मकान और पांच बहनों की शादी पहचान छिपाने एटीएम के अंदर चेहरे को टोपी व रुमाल से ढक कर रखा करते थे आरोपियों ने पूछताछ में बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को एटीएम के पास से रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार पुलिस द्वारा एटीएम मशीनों के आसपास दिल्ली हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश पासिंग की गाड़ियों पर रखी जा रही थी विशेष नजर
आरोपियों द्वारा मदद के बहाने एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना कर ट्रांजैक्शन को होल्ड कर प्रार्थी की जाने के बाद रकम को अपने अन्य और विभिन्न खातों में कर लेते थे ट्रांसफर
आरोपी गण मूलता मध्य प्रदेश बा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से गुड़गांव में निवास कर रहे हैं आरोपी देशभर में घूमकर इस प्रकार के वारदात को अंजाम देते रहे हैं खाना खमतरराई की पेट्रोलिंग टीम को उसकी सूझबूझ व सजगता एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए शाबाशी दी गई आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई अपराध क्रमांक 634/ 18 , 76/ 19 थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 291/ 18 के अलावा थाना उरला एवं धरसीवा में तथा जिला बिलासपुर की थाना सकरी में अपराध क्रमांक 13 / 19 थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 50/ 19 थाना तोरवा मैं अपराध क्रमांक 23/ 19 तथा सरकंडा सिरगिट्टी तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध है
बाइट आरिफ शेख एसपी रायपुर
Body:2002_CG_RPR_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHBT
Conclusion:2002_CG_RPR_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHBT