रायपुर: पुलिस द्वारा लगातार ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है और ड्रग्स से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है. ड्रग्स के साथ-साथ अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को तेलीबांधा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में औषधि सिरप प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें: नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जाफर अली और प्रदीप चिमनानी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स तस्कर के साथ अमर अग्रवाल और सांसद अरुण साव की तस्वीरें वायरल, विधायक ने साधा निशाना
69 बोटल प्रतिबंधित और मनोतेजक स्वापक औषधि सिरप बरामद
तेलीबांधा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कचना फाटक के पास चंडी नगर (थाना खम्हारडीह) के पास से प्रतिबंधित और मनोतेजक स्वापक औषधि सिरप कोडलाइन रहोशोते एंड त्रिपुलिडिने हाइड्रो क्लोराइड भारी मात्रा में रखी गई है. पुलिस ने जब युवकों से भारी मात्रा में सिरप रखने और पेपर के बारे में पूछताछ की तो उनके पास पेपर नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाफर अली और प्रदीप चिमनानी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कुल 69 बोटल प्रतिबंधित और मनोतेजक स्वापक औषधि सिरप बरामद किए हैं.