रायपुर: मौदहापारा थाना राजबंधा मैदान के पास कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ प्रेस के प्रोडक्शन मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के खिलाफ मौदहापारा थाना में अपराध दर्ज किया गया था, जिसपर मौदहापारा पुलिस ने सफलता हासिल की है.
चाकू दिखा कर ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूट, पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
दरअसल, रविवार की रात राजबंधा मैदान स्थित छत्तीसगढ़ प्रेस के प्रोडक्शन मैनेजर अश्वनी मिश्रा रात लगभग 8 बजे प्रेस के सामने खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे. उसी समय आरोपियों ने प्रोडक्शन मैनेजर के दाहिने पैर के जांघ में चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम की गठन कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी. पुलिस की टीम ने सोमवार शाम तक हमला करने वाले आरोपियों को धर दबोचा.
रायपुर: महिला ने सास और ननद पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप, हालत गंभीर
आरोपियों के पास से एक चाकू और बाइक जब्त
पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूट की नीयत से मैनेजर पर हमला किया गया था. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किए गए एक चाकू और बाइक जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रोडक्शन मैनेजर के मुताबिक तीन व्यक्ति एक बाइक पर बैठकर एक निजी प्रेस की ओर से आए. जो प्रेस से लगे सुलभ कांप्लेक्स के सामने रुके, उसमें से एक व्यक्ति पीड़ित के पास आया और राजा तालाब जाने का रास्ता पूछने के बहाने गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. साथ ही मोबाइल छीन कर भाग गए, जिसे पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.