ETV Bharat / state

आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:31 PM IST

लॉकडाउन को लेकर हो रही चर्चा के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. सिहंदेव ने कहा है कि लॉकडाउन कोरोना संक्रमण का हल नहीं है. सावधानी बरतना जरूरी है.

ts singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी भी प्रदेश के सभी अस्पतालों के आईसीयू पर दबाव की स्थिति बनी हुई है. हालात काफी चिंताजनक है. संक्रमण बढ़ने और मौत होने का सबसे बड़ा कारण लोगों का देरी से जांच करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी मौतें हुई है, ज्यादातर मामले देरी से जांच और उपचार कराने के कारण हुई है.

लॉकडाउन को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान

सिंहदेव में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लक्षण दिखते ही सबसे पहले लोगों को जांच करानी चाहिए. उन्होंने लोगों से संभलकर रहने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि लोग डरें नहीं जांच कराते रहें और सावधानी बरतें, सरकार कोरोना संक्रमण के पीक को लेकर सारी तैयारियां कर रही है.

रायगढ़ के हर ब्लॉक में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, प्रशासन ने की सहयोग की अपील

लॉकडाउन कोरोना का उपाय नहीं: सिंहदेव

लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन कोरोना संकट से निपटने का कोई उपाय नहीं है, इससे कुछ समय तक संक्रमण विस्तार को रोका जा सकता है. अगर लोग सावधानी बरतें तो बिना लॉकडाउन के ही संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'हम सभी को समझना होगा, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कोई हल नहीं है, सावधानी रखना जरूरी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी भी प्रदेश के सभी अस्पतालों के आईसीयू पर दबाव की स्थिति बनी हुई है. हालात काफी चिंताजनक है. संक्रमण बढ़ने और मौत होने का सबसे बड़ा कारण लोगों का देरी से जांच करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी मौतें हुई है, ज्यादातर मामले देरी से जांच और उपचार कराने के कारण हुई है.

लॉकडाउन को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान

सिंहदेव में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लक्षण दिखते ही सबसे पहले लोगों को जांच करानी चाहिए. उन्होंने लोगों से संभलकर रहने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि लोग डरें नहीं जांच कराते रहें और सावधानी बरतें, सरकार कोरोना संक्रमण के पीक को लेकर सारी तैयारियां कर रही है.

रायगढ़ के हर ब्लॉक में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, प्रशासन ने की सहयोग की अपील

लॉकडाउन कोरोना का उपाय नहीं: सिंहदेव

लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन कोरोना संकट से निपटने का कोई उपाय नहीं है, इससे कुछ समय तक संक्रमण विस्तार को रोका जा सकता है. अगर लोग सावधानी बरतें तो बिना लॉकडाउन के ही संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'हम सभी को समझना होगा, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कोई हल नहीं है, सावधानी रखना जरूरी है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.