ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव ने कहा वीरभद्र सिंहदेव मौत केस में होगी जांच - Health Minister TS Singhdeo

टीएस सिंहदेव के भतीजे वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत पर राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. "इस हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं कहा जा सकता है." यह बातें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.

Virbhadra Singhdev death case
वीरभद्र सिंहदेव मौत केस में होगी जांच
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:18 PM IST

रायपुर: वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत के बाद प्रदेश में राजनितिक पारा हाई है. विपक्ष ने एस हादसे को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. सचिन सिंहदेव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के रिश्तेदार हैं. वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने की वजह से सचिन सिंहदेव की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान: टीएस सिंहदेव ने कहा कि "इस हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं कहा जा सकता है." सिंहदेव ने कहा कि "ये वही हैं, जिनके ऊपर बृहस्पति प्रकरण में कार्यवाही की गई थी. उन्हें जेल भी भेजा भेजा गया था और बाद में जमानत मिली थी. उस घटना से यह बेहद आहत थे. उस समय आरोप किस पर लगे थे, चर्चा क्या हो रही थी और अब देखिए मृत्यु किसकी हुई है."

वीरभद्र सिंहदेव मौत केस में होगी जांच

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बोले वीरभद्र सचिन सिंहदेव का परिवार चाहे तो जांच करने को तैयार

पुलिस की जांच है जारी: सिंहदेव ने कहा कि "सीएम भूपेश बघेल से कल इस संबंध में मेरी बात हुई है, मौत को लेकर जांच ( investigation will be done in Virbhadra Singhdev death case) शुरू हो चुकी है. एसपी से भी मेरी बात हुई, मोबाइल नहीं मिला है. जल्द कॉल डिटेल मिल जाएगी. इससे पता चल जाएगा कि किस किस से बात हुई थी. आज अंबिकापुर जा रहा हूं, भतीजे वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत से उनके माता पिता के दिल को काफी ठेस पहुंचा है. परिवार से जाकर मुलाकात करूंगा."

संदिग्ध मौत पर उठ रहे सवाल: कुछ समय पहले टीएस सिंहदेव पर आरोप लगा था कि वह किसी विधायक की हत्या तक करवा सकते हैं. सचिन सिंहदेव जो टीएस सिंहदेव के नजदीकी रिश्तेदार हैं. वे विधायक के हमले मामले में गिरफ्तार भी हुए थे. लेकिन अब सचिन सिंहदेव की रायपुर से जाते वक्त रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु होने से हादसे पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

न्यायिक जांच की मांग: वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने से सचिन की मौत हो गई. बीजेपी ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग सीएम भूपेश बघेल से की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की गई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "यदि वीरभद्र के परिवार के लोग चाहते हैं, तो हमें जांच करने में कोई परेशानी नहीं है."

रायपुर: वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत के बाद प्रदेश में राजनितिक पारा हाई है. विपक्ष ने एस हादसे को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. सचिन सिंहदेव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के रिश्तेदार हैं. वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने की वजह से सचिन सिंहदेव की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान: टीएस सिंहदेव ने कहा कि "इस हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं कहा जा सकता है." सिंहदेव ने कहा कि "ये वही हैं, जिनके ऊपर बृहस्पति प्रकरण में कार्यवाही की गई थी. उन्हें जेल भी भेजा भेजा गया था और बाद में जमानत मिली थी. उस घटना से यह बेहद आहत थे. उस समय आरोप किस पर लगे थे, चर्चा क्या हो रही थी और अब देखिए मृत्यु किसकी हुई है."

वीरभद्र सिंहदेव मौत केस में होगी जांच

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बोले वीरभद्र सचिन सिंहदेव का परिवार चाहे तो जांच करने को तैयार

पुलिस की जांच है जारी: सिंहदेव ने कहा कि "सीएम भूपेश बघेल से कल इस संबंध में मेरी बात हुई है, मौत को लेकर जांच ( investigation will be done in Virbhadra Singhdev death case) शुरू हो चुकी है. एसपी से भी मेरी बात हुई, मोबाइल नहीं मिला है. जल्द कॉल डिटेल मिल जाएगी. इससे पता चल जाएगा कि किस किस से बात हुई थी. आज अंबिकापुर जा रहा हूं, भतीजे वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत से उनके माता पिता के दिल को काफी ठेस पहुंचा है. परिवार से जाकर मुलाकात करूंगा."

संदिग्ध मौत पर उठ रहे सवाल: कुछ समय पहले टीएस सिंहदेव पर आरोप लगा था कि वह किसी विधायक की हत्या तक करवा सकते हैं. सचिन सिंहदेव जो टीएस सिंहदेव के नजदीकी रिश्तेदार हैं. वे विधायक के हमले मामले में गिरफ्तार भी हुए थे. लेकिन अब सचिन सिंहदेव की रायपुर से जाते वक्त रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु होने से हादसे पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

न्यायिक जांच की मांग: वीरभद्र सचिन सिंहदेव गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली कि ट्रेन से गिरने से सचिन की मौत हो गई. बीजेपी ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग सीएम भूपेश बघेल से की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने वीरभद्र सचिन सिंहदेव के ट्रेन से गिरकर मौत को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की गई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "यदि वीरभद्र के परिवार के लोग चाहते हैं, तो हमें जांच करने में कोई परेशानी नहीं है."

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.