ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश - रायपुर न्यूज

टीएस सिंहदेव ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर ब्लास्ट के आदेश दे दिए है. हादसे में एक मरीज की मौत हो चुकी है.

TS Singhdev ordered  inquiry into the cylinder blast in Rajnandgaon Medical College
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ब्लास्ट की होगी जांच
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:03 PM IST

रायपुर: राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दे दिए है. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. जांच पूरी होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी.

टीएस सिंहदेव ने दिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर ब्लास्ट के आदेश

मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के दिए आदेश

सिंहदेव ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी मामले की जानकारी मिल पाएगी. दरअसल आज सुबह ही राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया. गैस रिसाव के कारण एक मरीज की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात अस्पताल में आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. इसके फटने से मरीजों की दम घुट गई और एक मरीज की मौत हो गई है.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज की मौत हो गई थी. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीज की मौत की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा का कहना है कि मृतक पहले से ही पेट का इलाज कराने के लिए ICU में भर्ती था और उसकी हालत गंभीर थी. जिससे उसकी मौत हुई है.

वार्ड ब्वॉय बदल रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर

मामले में साफ तौर पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. सिलेंडर फटने के बाद मरीज की मौत हुई है. ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने का काम ICU में वार्ड बॉय देख रहा था. सोमवार देर रात जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने की कोशिश की, अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे अधिक मात्रा में मरीज के शरीर में ऑक्सीजन चला गया और उसकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा

मामले में मृतक के पोस्टमार्टम के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. हालांकि मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए.

9 लोगों को किया शिफ्ट

अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा ने बताया कि ICU में इलाज करा रहे मृतक के अलावा 9 लोगों को अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मौके पर आग लगने के खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भर्ती मरीजों को अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है हालांकि इनमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अगर मौके पर पुलिस के जवान नहीं पहुंचते तो बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.

पढ़ें: राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, डीन को दी जांच की जिम्मेदारी

बालोद निवासी था मृतक

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेट की बीमारी का इलाज कराने पहुंचे बालोद जिले के कईल गांव के निवासी 65 वर्षीय मोहन सिंह को ICU में ऑक्सीजन पर रखा गया था. देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हो गई है. मामले को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने जांच की है. जांच में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक इस मामले में कुछ भी कहने से साफ तौर पर बच रहे हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा ने पूरे मामले में मौजूदा पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है.

रायपुर: राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दे दिए है. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. जांच पूरी होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी.

टीएस सिंहदेव ने दिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर ब्लास्ट के आदेश

मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के दिए आदेश

सिंहदेव ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी मामले की जानकारी मिल पाएगी. दरअसल आज सुबह ही राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया. गैस रिसाव के कारण एक मरीज की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात अस्पताल में आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. इसके फटने से मरीजों की दम घुट गई और एक मरीज की मौत हो गई है.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज की मौत हो गई थी. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीज की मौत की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा का कहना है कि मृतक पहले से ही पेट का इलाज कराने के लिए ICU में भर्ती था और उसकी हालत गंभीर थी. जिससे उसकी मौत हुई है.

वार्ड ब्वॉय बदल रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर

मामले में साफ तौर पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. सिलेंडर फटने के बाद मरीज की मौत हुई है. ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने का काम ICU में वार्ड बॉय देख रहा था. सोमवार देर रात जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने की कोशिश की, अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे अधिक मात्रा में मरीज के शरीर में ऑक्सीजन चला गया और उसकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा

मामले में मृतक के पोस्टमार्टम के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. हालांकि मामले में जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए.

9 लोगों को किया शिफ्ट

अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा ने बताया कि ICU में इलाज करा रहे मृतक के अलावा 9 लोगों को अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मौके पर आग लगने के खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भर्ती मरीजों को अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है हालांकि इनमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अगर मौके पर पुलिस के जवान नहीं पहुंचते तो बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.

पढ़ें: राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, डीन को दी जांच की जिम्मेदारी

बालोद निवासी था मृतक

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेट की बीमारी का इलाज कराने पहुंचे बालोद जिले के कईल गांव के निवासी 65 वर्षीय मोहन सिंह को ICU में ऑक्सीजन पर रखा गया था. देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हो गई है. मामले को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने जांच की है. जांच में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक इस मामले में कुछ भी कहने से साफ तौर पर बच रहे हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा ने पूरे मामले में मौजूदा पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.